21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुख्यात अंतरराज्यीय पशु तस्कर गिरफ्तार, टवेरा जब्त

भभुआ सदर : चैनपुर पुलिस ने हाटा से पशुओं की लोडिंग करने आये एक कुख्यात अंतरराज्यीय पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ाये पशु तस्कर के पास से एक फर्जी नंबर चढ़ा टवेरा गाड़ी व एक मोबाइल भी जब्त किया गया है. धराया पशु तस्कर यूपी के भदोही जिला अंतर्गत गोपीगंज थाने के सराय जगदीश […]

भभुआ सदर : चैनपुर पुलिस ने हाटा से पशुओं की लोडिंग करने आये एक कुख्यात अंतरराज्यीय पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ाये पशु तस्कर के पास से एक फर्जी नंबर चढ़ा टवेरा गाड़ी व एक मोबाइल भी जब्त किया गया है. धराया पशु तस्कर यूपी के भदोही जिला अंतर्गत गोपीगंज थाने के सराय जगदीश जंगीगंज निवासी गुज्जन खान का बेटा सलमान खान बताया जाता है. धराये पशु तस्कर पर गोपीगंज और ऊंज में पशु व वाहन चोरी, गुंडा एक्ट सहित आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.

इधर, धराये पशु तस्कर के संबंध में कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि 20 जनवरी को सूचना मिली थी कि किसी घटना को अंजाम देने के लिए एक टवेरा गाड़ी से तीन अपराधी चैनपुर के हाटा बाजार में आये हुए हैं.
सूचना के बाद इसकी जानकारी चैनपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार को देते हुए तत्काल ही एक टीम का गठन किया गया. इसमें थानाध्यक्ष के अलावा एसआइ राजेश कुमार व एएसआई भास्कर यादव सहित शामिल पुलिस के जवानों ने हाटा बाजार में छापा मारा. यहां टवेरा गाड़ी के साथ खड़े सलमान को पकड़ लिया गया. लेकिन, उसके साथ रहे दो अन्य अपराधी मौके से फरार हो गये.
एसपी ने बताया है कि जब धराये अपराधी के पास जब्त यूपी 65 ईटी 3514 नंबर की टवेरा के संबंध में उसका सत्यापन कराया गया, तो पता चला कि उक्त नंबर की गाड़ी वाराणसी के शास्त्रीनगर अशोकनगर, सिगरा निवासी स्वर्गीय रमेश अरोड़ा के बेटे दीपक अरोड़ा के नाम से है.
जब पुलिस ने इस संबंध में दीपक अरोड़ा से संपर्क किया, तो पता चला कि यह नबंर उनकी गाड़ी का है जिसे वह यूज कर रहे हैं. एसपी ने बताया कि धराया पशु तस्कर व वाहन चोर गिरोह के सदस्य पर गोपीगंज व ऊंज थानाक्षेत्र में घटित आठ से 10 कांडों में आरोपित रहा है और सभी तब से उक्त गाड़ी का प्रयोग पशु तस्करी के लिए कर रहे है.
क्या कहते हैं अिधकारी
एसपी ने बताया कि धराये पशु तस्कर के दो अन्य साथियों कुलमनपुर गोपीगंज के रेहान उर्फ मुन्ना व ऊंज के पप्पू यादव के बारे में पता चला है, जो फिलहाल फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. फरार रेहान पर भी गोपीगंज थाने में कई मामले दर्ज हैं और वहां के टेन मोस्टवांटेड में वह पहले स्थान पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें