27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष के घर को बनाया निशाना, पुलिस पैट्रोलिंग पर उठे सवाल

भभुआ सदर : भभुआ शहर में चोरों के आतंक का क्रम बदस्तूर जारी है. इस बार बेखौफ चोरों ने जिला जदयू के पूर्व अध्यक्ष के घर को निशाना बनाया है और घर से लगभग एक लाख के सोने चांदी के गहने और नकदी चोरी कर निकल गये. चोरी मामले में पता चला है कि जद […]

भभुआ सदर : भभुआ शहर में चोरों के आतंक का क्रम बदस्तूर जारी है. इस बार बेखौफ चोरों ने जिला जदयू के पूर्व अध्यक्ष के घर को निशाना बनाया है और घर से लगभग एक लाख के सोने चांदी के गहने और नकदी चोरी कर निकल गये.

चोरी मामले में पता चला है कि जद यू के पूर्व अध्यक्ष और अधिवक्ता चंद्रशेखर सिंह की वार्ड संख्या चार स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में अपना मकान है. जहां वह सपत्नीक रहते है. जबकि, पूर्व अध्यक्ष का एक बेटा उत्तराखंड में सिविल इंजीनियर है. जबकि, दूसरा बेटा फिलहाल बगहा में सिविल जज यानी मुंसिफ के पद पर तैनात है.
हाल फिलहाल वह तीन नवंबर को पत्नी के साथ अपने छोटे बेटे संदीप पटेल जो बगहा में सिविल जज है उनके यहां वह घूमने गये हुए थे. इसी बीच 11 नवंबर को एक परिचित द्वारा सूचना मिली कि उनके मुख्य द्वार का दरवाजा खुला हुआ है. सूचना पर वह मंगलवार को रात 10 बजे अपने प्रोफेसर कॉलोनी स्थित घर पहुंचे और दक्षिणी तरफ का मेन गेट खोलकर अंदर पहुंचे. तो अंदर के कमरों में जाने का मुख्य दरवाजा खुला मिला.
चोरी होने की आशंका से दोनों पति पत्नी घर में घुसे. तो आशंका सच साबित हुई. चोर उनके नहीं रहने की जानकारी के चलते इत्मीनान से घर में रखे गोदरेज और बक्से का ताला तोड़कर केवल सोने चांदी के गहने और 10 हजार नकद उड़ा ले गये. जबकि, घर में लैपटॉप, टीवी से लेकर कीमती कपड़े आदि रखे हुए थे. लेकिन, चोरों ने उन वस्तुओं पर हाथ तक नहीं लगाया था.
सिविल जज के पत्नी का ब्रीफकेस खुला छोड़ गये चोर: पूर्व अध्यक्ष के घर हुए चोरी की इस घटना के दौरान शातिर चोरों द्वारा पूर्व अध्यक्ष के जज बेटे के पत्नी का घर पर रखा ब्रीफकेस भी खंगाला गया. लेकिन, ब्रीफकेस में कपड़ों के अलावे नकदी व गहने नहीं मिलने से चोर ब्रीफकेस को खुला ही छोड़ गये.
सूचना पर पहुंची पुलिस, मामले की जांच
बुधवार को चोरी की इस घटना की जानकारी होने पर पूर्व अध्यक्ष के घर पूर्व नप सभापति अमरदेव सिंह, चंद्रप्रकाश आर्य सहित नेताओं और लोगों की भीड़ जुट गयी.
इसके बाद चोरी की इस घटना की जानकारी पूर्व अध्यक्ष ने टाउन थाने के पुलिस को लिखित रूप से दी. सूचना पर टाउन थानाध्यक्ष रामानन्द मंडल के निर्देश पर एएसआई सुनील कुमार और हरेंद्र पासवान चोरी के घटना की जांच करने पहुंचे और उनके द्वारा चोरी मामले की छानबीन शुरू की गयी. प्रोफेसर कॉलोनी के लेन नंबर तीन के लोगों का कहना था कि मुहल्ले में पिछले कुछ वर्ष से चोरी की घटनाएं बढ़ी है. लेकिन, पुलिस चोरों का पता लगाने में नाकाम है.
उनका कहना था कि पुलिस अगर मुहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज आदि की जांच करे, तो चोरी मामले का पता लगाया जा सकता है. पीड़ित पूर्व जद यू अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह का कहना था कि उन्होंने घर में हुए चोरी की जानकारी कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद को दी है. उनके द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्द से जल्द चोरी के इस मामले का उद्भेदन करने और चोरों को पकड़ने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है.
चोरी के इरादे से घुसा युवक नशे में गिरफ्तार
भभुआ सदर. थाना क्षेत्र के सिकठी गांव में चोरी के इरादे से दूसरे के घर में घुसा एक युवक शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक भभुआ थाना क्षेत्र के सिकठी गांव निवासी नवरंग प्रसाद का बेटा कन्हैया प्रसाद बताया जाता है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती रात को सूचना मिली कि एक सिकठी गांव निवासी वीरेंद्र बिंद के मकान में चोर घुसा हुआ है.
सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो उनके मकान के अंदर बेड के नीचे छिपा हुआ था. जिसे पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया. पकड़ने के बाद जब गिरफ्तार आरोपी को ब्रेथ एनालाइजर से जांच किया गया. तो शराब पीने की पुष्टि हुई. जिसे बुधवार को सदर अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद जेल भेजने के लिए न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें