भभुआ : बीते 27 जुलाई को समाहरणालय गेट को बंद कर जोरदार प्रदर्शन कर रहे जिले के शिक्षकों द्वारा समझाने आये एसडीएम के साथ उलझनेवाले शिक्षकों पर छपी अखबार की फोटो के माध्यम से चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. साथ ही वेतन रोकते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू की जायेगी.
Advertisement
एसडीएम से उलझनेवाले शिक्षकों पर होगी विभागीय कार्रवाई
भभुआ : बीते 27 जुलाई को समाहरणालय गेट को बंद कर जोरदार प्रदर्शन कर रहे जिले के शिक्षकों द्वारा समझाने आये एसडीएम के साथ उलझनेवाले शिक्षकों पर छपी अखबार की फोटो के माध्यम से चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. साथ ही वेतन रोकते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू की जायेगी. उक्त बातें मंगलवार की सुबह […]
उक्त बातें मंगलवार की सुबह दो घंटे तक समाहरणालय के शिक्षा विभाग का औचक निरीक्षण करने के दौरान डीएम डॉ नवलकिशोर चौधरी ने की. इस दौरान डीएम ने वेतन नहीं मिलने पर प्रदर्शन करनेवाले शिक्षकों के वेतन की स्थिति की जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों से लिया.
जहां शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने डीएम को बताया कि पाठयपुस्तक का पैसा समय से बच्चों को नहीं देने की वजह से शिक्षकों के वेतन पर रोक लगायी गयी थी. पाठयपुस्तक देने के बाद उनके वेतन का भुगतान कर दिया गया है.
इतनी बातें सुन डीएम शिक्षकों के ऊपर भी भड़क गये और स्पष्ट रूप से कहा कि पहले तो इन शिक्षकों द्वारा बच्चों को योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है. इसके बावजूद ये लोग समाहरणालय गेट को बंद कर जाम कर प्रदर्शन किया जा रहा है. पहले तो शिक्षकों द्वारा योजना का लाभ पहुंचाने में कोताही बरता जा रहा है. ऐसे शिक्षकों पर शिक्षा विभाग के अधिकारी कार्रवाई करें.
विद्यालय की जगह कार्यालय में ड्यूटी बजा रहे शिक्षक भागे : िजलाधिकारी 11:30 बजे जब शिक्षा विभाग कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे. तो विद्यालय की जगह कार्यालय में ड्यूटी बजा रहे कुछ शिक्षक कार्यालय छोड़ भाग खड़े हुए.
वहीं, जिलाधिकारी के लगभग दो घंटे जांच के दौरान पूरे कार्यालय में अफरातफरी मची रही. गौरतलब है कि शिक्षकों द्वारा धरना प्रदर्शन के दौरान आरोप लगाया गया था कि शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार है एवं यहां स्कूल में ड्यूटी नहीं कर बहुत से शिक्षक कार्यालय में ड्यूटी दे रहे हैं. इस पर जिलाधिकारी द्वारा संज्ञान में लिया गया था.
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पूरे कार्यालय के कर्मियों को बुलाकर बारी बारी से पूछताछ की गयी. हालांकि, जांच के दौरान कार्यालय में कार्यरत शिक्षक नहीं मिले.
कार्यालय में पंजी संधारण नहीं देख भड़के डीएम
मंगलवार की सुबह निरीक्षण के दौरान निलंबित किये गये व विभागीय कार्रवाई किये गये शिक्षकों का पंजी की मांग डीएम ने अधिकारियों से किया तो उनके द्वारा पंजी का संधारण सही ढंग से नहीं किया गया था. न ही निलंबित किये गये शिक्षकों का पंजी बनाया गया था. इसे देख डीएम भड़क गये और उन्होंने कहा कि 40 शिक्षकों का निलंबन उनके आदेश पर हुआ है.
लेकिन, पंजी संधारण में सिर्फ 20 से 25 शिक्षकों का नाम है. इससे प्रतीत होता है कि यहां पंजी संधारण करने शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को नहीं आता है. इसको लेकर डीएम ने कहा कि अपर समाहर्ता कार्यालय में कार्यरत प्रधान लिपिक ज्ञानेंद्र से शिक्षा विभाग के कर्मी प्रशिक्षण लें और पंजी संधारण की व्यवस्था दुरुस्त करें.
कार्यालय में पकड़ाये चारों शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण
डीएम के निरीक्षण में विद्यालय छोड़ शिक्षा विभाग कार्यालय में मटरगश्ती करते चार शिक्षक पकड़ाये. इसमें से मध्य विद्यालय मुठानी के बीरन सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहराइचा चांद के प्रमोद कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय देनवा भभुआ के भरत राम व हंसलाल के शामिल हैं. ये लोग मंगलवार को विद्यालय का कार्य छोड़ शिक्षा विभाग पहुंचे हुए थे. उन्हें डीएम ने पकड़ लिया.
पूछताछ में एक मिला संदिग्ध, लिया हिरासत में
जिलाधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग कार्यालय के औचक निरीक्षण करने के बाद जब अपने कार्यालय समाहरणालय जाने लगे. तो उनकी निगाहें कार्यालय में इधर उधर घूम रहे लोगों पर पड़ा.
तो कार्यालय से बाहर जाने के बाद जिलाधिकारी पुनः एक बार लौट आये एवं कार्यालय के दरवाजा बंद करवा शिक्षा विभाग कार्यालय में घूम रहे सभी लोगों से कार्यालय आने का विस्तृत जानकारी लिया. जानकारी के दौरान जो लोग संतोषजनक जवाब दिये है, उन्हें बाहर जाने दिया.
लेकिन, उसमें एक व्यक्ति घोघिया गांव के मोहन चौधरी ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया है. इसके बाद संदिग्ध की संभावना देख डीएम ने उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेते हुए भभुआ थाने भेज दिया गया. वहीं, डीएम ने डीपीओ से कहा कि आये सभी लोगों से आवेदन व उनका मोबाइल नंबर भी ले तथा मोबाइल नंबर का वेरिफिकेशन करने के बाद उन्हें जाने दे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement