नुआंव : प्रखंड क्षेत्र के छाता बराढी गांव के पास से होकर गुजरी उत्तर प्रदेश व बिहार को विभाजित करने वाली कर्मनाशा नदी में मंगलवार की दोपहर नदी में स्नान करने के दौरान दो युवकों की डूबकर मौत हो गयी.
Advertisement
नदी में डूबने से दो युवकों की मौत
नुआंव : प्रखंड क्षेत्र के छाता बराढी गांव के पास से होकर गुजरी उत्तर प्रदेश व बिहार को विभाजित करने वाली कर्मनाशा नदी में मंगलवार की दोपहर नदी में स्नान करने के दौरान दो युवकों की डूबकर मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. प्राप्त जानकारी के […]
मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, छाता बराढी गांव के राधेश्याम प्रजापति का 17 वर्षीय पुत्र अमन कुमार प्रजापति व उत्तर प्रदेश के फरीदपुर गांव का रहने वाला अमन का ममेरा भाई हितेश प्रजापति मंगलवार की दोपहर कर्मनाशा नदी के सुरहा घाट अमन के मौसेरे भाई जो उत्तर प्रदेश के देड़गावा गांव के अरुण के बुलाने पर दोनों लोग उसे लेने के लिए कर्मनाशा नदी के सुरहा घाट पहुंचे. अरुण साइकिल से चलकर पहली बार अपनी मौसी अमन की मां के पास आ रहा था.
पहली बार गांव आने के कारण उसने मोबाइल पर फोन कर अमन को नदी घाट पर बुलाया था. सूचना पर नदी घाट पहुंचे अमन व हितेश ने पहले अपने मौसेरे भाई अरुण को नदी पार करायी. इसके बाद दोनों ने उसे नदी तट पर कुछ देर बैठने को कहा व दोनों युवक अपने कपड़े को नदी घाट पर छोड़ नदी में स्नान करने के लगे.
कुछ देर तक वह दोनों अरुण के सामने नदी में स्नान करते दिखे. किंतु थोड़ी देर बाद ही नदी की तेज बहाव में दोनों युवक धीरे धीरे घाट के आगे तेज बहाव में निकलते गये. घाट से सटे कुछ दूरी पर पानी का लेवल ज्यादा होने के कारण दोनों युवक डूबने लगे.
इधर घटना की खबर मिलते ही यूपी के दिलदार नगर बाजार करने गयी अमन की मां सुमित्रा नदी घाट पर पहुंची. अपने भाई राधेश्याम के बेटे हितेश के शव को देखते ही वह बेतहाशा रोने लगी. अमन की मां सुमित्रा की चीत्कार से वहां हर किसी का कलेजा फटा जा रहा था.
इधर घटना की जानकारी अमन के छोटे भाई अभिषेक ने तुरंत अपने मामा राधेश्याम प्रजापति को फोन से दिया. फोन सुनते ही राधेश्याम फरीदपुर से चल कर कर्मनाशा नदी के सुरहा नदी घाट पर पहुंचे. भाई के घाट पर पहुंचते ही सुमित्रा की चीत्कार और तेज हुई भाई बहन के आंखों से बह रही आंसुओं की अविरल धारा को देखकर हर किसी की आंखें नम होने लगी.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सीओ राज किशोर शर्मा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इधर जनप्रतिनिधि भी उक्त घटना के सुनने के बाद घटनास्थल पर पहुंचने लगे. मौके पर उप प्रमुख ऋषिकांत पांडे, मुखिया प्रतिनिधि मकसूदन यादव, प्रमुख प्रतिनिधि संजय पासवान सहित काफी लोग मौजूद थे.
लुट गयी सुमित्रा की दुनिया
नुआंव. मंगलवार की दोपहर कर्मनाशा नदी से अपने लाल अमन के शव बरामद होते ही उसकी मां सुमित्रा की चित्कार से हर किसी का कलेजा फटने लगा. साथ पहुंची महिलाओं के लाख पकड़ने के बाद भी वह बेतहाशा रो रही थी.
पता चला है कि सुमित्रा की दुनिया में पति राधेश्याम के साथ उसके आंचल के दो लाल अमन व अभिषेक थे. अमन वर्ष 2018 में जायसवाल टेन प्लस टू विद्यालय से बोर्ड की परीक्षा में सेकेंड डिवीजन से पास किया था. वही छोटा बेटा अभिषेक गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बराढी में सातवीं की कक्षा में शिक्षा ग्रहण कर रहा था.
पति दोनों बच्चे सुमित्रा की परवरिश के लिए बाहर प्रदेश में किसी एक फैक्टरी में काम करते हैं. मंगलवार की दोपहर हुई इस अनहोनी ने सुमित्रा की गोद के दो में से एक लाल को कर्मनाशा नदी ने अपनी आगोश में समाहित कर लिया. वहीं घटना की खबर मिलते ही बाहर नौकरी कर रहे राधेश्याम ट्रेन पकड़कर गांव के लिए निकल पड़े हैं.
इधर नदी से दोनों अमन हितेश की शव की बरामदगी के बाद सीओ राज किशोर शर्मा पुलिस टीम के साथ थाने पहुंच कागजी कार्रवाई पूरी कर दोनों शवों को अमन के चाचा धनंजय प्रजापति के साथ भभुआ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जानकारी मिलने पर उक्त स्थल पर पूर्व विधायक अंबिका सिंह यादव भी पहुंचे. मौके पर रामाकांत कुशवाहा, श्रीराम राय, सरपंच राजेश कुमार, शिवजनम कुशवाहा सहित कई लोग मौजूद थे.
डूबते देख मचाया शोर
इधर नदी तट पर बैठे अरुण ने जब दोनों को डूबते देखा तो उसने जोर से शोर मचाना शुरू किया. किंतु आस-पास किसी के नहीं रहने के कारण के कोई मदद में नहीं आया. फिर अरुण दौड़कर गांव पहुंचा व अमन के छोटे भाई अभिषेक के साथ कुछ और लोगों को लेकर नदी तट पर पहुंचा.
पर तब तक काफी देर हो चुकी थी. काफी देर तक नदी में युवकों द्वारा नदी में ढूढने पर 4:00 बजे के करीब हितेश का शव सबसे पहले बरामद हुआ. जबकि दूसरे युवक अमन का शव शाम के छह बजे गोताखोरों के काफी प्रयाl से बरामद किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement