भभुआ : भगवानपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत मोकरम के मोकरम गांव में ट्रांसफॉर्मर दो वर्षों से जल गया है. बाद विद्युत विभाग उपभोक्ताओं को बिजली बिल थमा रहा है. जिसे लेकर ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से गुहार लगायी व ट्रांसफॉर्मर लगवाने की मांग की है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने नामित नोडल पदाधिकारी विद्युत विभाग द्वारा कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग भभुआ को पत्र जारी कर समस्या के निदान का निर्देश दिया.
Advertisement
दो वर्षों से जला है ट्रांसफॉर्मर विद्युत विभाग थमा रहा मोटा बिल
भभुआ : भगवानपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत मोकरम के मोकरम गांव में ट्रांसफॉर्मर दो वर्षों से जल गया है. बाद विद्युत विभाग उपभोक्ताओं को बिजली बिल थमा रहा है. जिसे लेकर ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से गुहार लगायी व ट्रांसफॉर्मर लगवाने की मांग की है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने नामित नोडल पदाधिकारी विद्युत विभाग […]
इधर इस संबंध में मोकरम गांव के पश्चिम पट्टी के लालबहादुर राम, बलिराम सिंह, संतोष ठाकुर आदि ग्रामीणों द्वारा जिला पदाधिकारी को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि गांव के मिडिल स्कूल के पास बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफॉर्मर बैठाया गया था. जो पिछले दो वर्षों से खराब चल रहा है. जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग के पास लगातार दिया जाता रहा. लेकिन, अभी तक विभाग द्वारा इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है.
ग्रामीणों के बहुत प्रयास के बाद मार्च 2019 में बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफॉर्मर को बदला गया. लेकिन, वह ट्रांसफॉर्मर ठीक से एक दिन भी नहीं चल पाया कि खराब हो गया और वर्तमान में भी खराब पड़ा हुआ है. जिसका नतीजा है कि ग्रामीणों को बिजली नहीं मिल रही है. उपर से गांव के उपभोक्ताओं को बिजली विभाग द्वारा लंबा-लंबा बिजली बिल थमा दिया जा रहा है. ऐसी स्थिति में ग्रामीणों के सामने एक विकट समस्या खड़ी हो गयी है. जिससे निजात दिलाया जाये.
इधर जानकारी के अनुसार ग्रामीणों के इस आवेदन के आलोक में नोडल पदाधिकारी विद्युत विभाग भभुआ द्वारा कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल भभुआ को पत्र जारी कर अविलंब ग्रामीणों के इस समस्या से निजात दिलाने का निर्देश दिया गया है.
गौरतलब है कि बिजली बिल अधिक भेजना अथवा लाइन कटवाने के बाद भी विभाग द्वारा बिजली बिल जारी कर देने जैसी समस्याएं कोई नयी नहीं हैं. आये दिन इस तरह के आवेदन विभाग से लेकर जिला प्रशासन के पास पहुंचते रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement