27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हल्की बारिश में शहर की बिगड़ी सूरत, सड़क कीचड़ में तब्दील

मोहनिया शहर : स्थानीय नगर पंचायत में सफाई किस कदर सड़कों का होती है, इसकी पोल शहर में गुरुवार की रात हुई थोड़ी सी बारिश में ही खुल गयी. शहर के हृदय स्थली कहे जाने वाले चांदनी चौक बारिश के बाद पूरी तरह कीचड़ में तब्दील रहा. इसके कारण महिलाओं से लेकर पुरुष अपने कपड़ों […]

मोहनिया शहर : स्थानीय नगर पंचायत में सफाई किस कदर सड़कों का होती है, इसकी पोल शहर में गुरुवार की रात हुई थोड़ी सी बारिश में ही खुल गयी. शहर के हृदय स्थली कहे जाने वाले चांदनी चौक बारिश के बाद पूरी तरह कीचड़ में तब्दील रहा. इसके कारण महिलाओं से लेकर पुरुष अपने कपड़ों को उठा कर शुक्रवार को गुजरते नजर आये. चौक मुख्य रूप से चार वार्ड का सीमा है. यह वार्ड छह, सात, 15 व 16 वार्ड के अधीन आती है. शहर की पॉश कॉलोनियों में शुमार चांदनी चौक की सड़कों की हालत खस्ता है.

थोड़ी सी बारिश से ही सड़कें कीचड़ में तब्दील हो जाती है. स्ट्रीट लाइटें खराब हैं. शाम को सड़कों पर अंधेरा रहता है. लोग घरों से बाहर निकलने से डरते हैं. कई वार्ड के लोगों ने बताया कि वे वार्ड पार्षद व नगर पंचायत के रवैया से कच्ची सड़कें, टूटी नालियां, खाली प्लाटों में जमा गंदा पानी, बंद स्ट्रीट लाइटें, पानी की निकासी न होना जैसी समस्याएं उनके वार्ड की प्रमुख समस्याओं में शामिल हैं. मोहनिया शहर में कुल 16 वार्ड हैं.
सभी वार्डों में पानी निकासी मुख्य समस्या बना हुआ है. पानी निकासी की समस्या से वार्ड के लोगों के अलावा सरकारी विभाग भी अछूता नहीं है. मूसलाधार बारिश हो जाये, तो अनुमंडलीय अस्पताल के ट्राॅमा सेंटर में पानी भर जायेगा. पानी निकासी नहीं होने से हुई पहली बरसात में मोहनिया बस स्टैंड चांदनी चौक के पास सर्विस सड़क पर पानी भर गया था. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई.
इधर, नगर पंचायत के सभी बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया जाता है कि शहर के पानी निकासी से लेकर सफाई की व्यवस्था दुरुस्त किया जायेगा. लेकिन बैठक में हुआ निर्णय हवा हवाई साबित हो रहा है. इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवजी ने बताया कि बरसात को लेकर पानी निकासी के लिए नगर पंचायत प्रयासरत है. जबकि, सफाई सभी वार्डों में समय के अनुसार कराया जाता है. बरसात को लेकर नालों की सफाई करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें