मोहनिया शहर : मंगलवार को मोहनिया शहर का चांदनी चौक पर ऑटो व कार की हल्की टक्कर का मामला इतना आगे बढ़ गया कि दोनों पक्षों एक-दूसरे के खून के प्यास हो गये. दो पक्षों ने जम कर ईंट पत्थर व लाठी-डंडे चलाये, इसमें राहगीर सहित दोनों पक्षों के 18 लोग घायल हो गये.
Advertisement
दो पक्षों में चले लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर से राहगीर सहित 18 लोग घायल, 16 रेफर
मोहनिया शहर : मंगलवार को मोहनिया शहर का चांदनी चौक पर ऑटो व कार की हल्की टक्कर का मामला इतना आगे बढ़ गया कि दोनों पक्षों एक-दूसरे के खून के प्यास हो गये. दो पक्षों ने जम कर ईंट पत्थर व लाठी-डंडे चलाये, इसमें राहगीर सहित दोनों पक्षों के 18 लोग घायल हो गये. सभी […]
सभी घायलों को सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों के सहयोग से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया. यहां दो घायल का इलाज चल रहा है और 16 लोगों की स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया. वाहनों की टक्कर के बाद चांदनी चौक रणक्षेत्र बना गया. हालांकि, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए काबू पाया.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को चांदनी चौक के पास रामगढ़ रोड के किनारे स्थित तुर्कवलिया निवासी स्वर्गीय रामसूरत साह के पुत्र छठू साह की मिठाई दुकान है. उनके दुकान के पास ही उन्हीं की कार खड़ी थी. कार में बगल से जा रहा एक ऑटो टकरा गया. इसे देख मिठाई दुकानदार द्वारा चालक को एक-दो थप्पड़ जड़ दिया गया. इसके बाद ऑटो चालक बगल में स्थित जूता दुकान आदिल शु में जाकर अपने सहयोगियों को जानकारी दी.
इसके बाद ऑटो चालक के साथ उसके आधा दर्जन सहयोगी लाठी-डंडे से लैस होकर मिठाई दुकानदार के यहां पहुंचे और उसकी जम कर पिटाई कर डाली. इसके बाद घायल मिठाई दुकानदार भी अपने गांव तुर्कवलिया से काफी लोगों को बुला लिया. इसके बाद दोनों पक्ष चांदनी चौक पर भिड़ गये. इस दौरान दोनों पक्षों में पहले लाठी-डंडे से जम कर एक-दूसरे की पिटाई की गयी. इसके बाद दोनों पक्ष का मन नहीं भरा, तो दोनों तरफ से ईंट पत्थर जम कर चलने लगे. घटना को देख वहां भगदड़ मच गया और लोग अपनी जान बचा कर भागते नजर आये.
इधर, मामला आगे बढ़ते देख ऑटो चालक का सहयोगी आदिल शू दुकान का दुकानदार भी दुकान बंद कर फरार हो गया, तो ऑटो चालक भी अपना ऑटो लेकर भाग गया. पूरे घटना में राहगीर सहित 18 लोग घायल हो गये. घटना की सूचना लोगों द्वारा मोहनिया पुलिस को दी गयी. इसके बाद मोहनिया पुलिस मौके पर पहुंच घायल लोगों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. यहां से 16 लोगों की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया. जहां एसपी के आदेश में प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार वाराणसी ट्राॅमा सेंटर के लिए निकल गये. रेफर हुए लोगों में दो लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement