भभुआ सदर : पिछले तीन जून को भभुआ थानाक्षेत्र के नरांव गांव में युवक प्रकाशचंद्र तिवारी उर्फ सुगानी तिवारी की हत्या उसके ही भाई पुष्कर तिवारी और साथियों द्वारा मृतक की पत्नी के साथ अवैध संबंध और संपत्ति हड़पने को लेकर कर दी थी. नरांव गांव में हुई इस निर्मम हत्या का खुलासा भभुआ थाने की पुलिस ने करते हुए युवक की हत्या में शामिल एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मुख्य आरोपित और मृतक का भाई पुष्कर तिवारी सहित दो अन्य अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.
Advertisement
अवैध संबंध व संपत्ति के लालच में भाई ने ही की थी नरांव के सुगानी की हत्या
भभुआ सदर : पिछले तीन जून को भभुआ थानाक्षेत्र के नरांव गांव में युवक प्रकाशचंद्र तिवारी उर्फ सुगानी तिवारी की हत्या उसके ही भाई पुष्कर तिवारी और साथियों द्वारा मृतक की पत्नी के साथ अवैध संबंध और संपत्ति हड़पने को लेकर कर दी थी. नरांव गांव में हुई इस निर्मम हत्या का खुलासा भभुआ थाने […]
बुधवार को कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने अपने कार्यालय कक्ष में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि नरांव गांव में पिछले तीन जून को एक युवक का हाथ-पैर बांध व गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. युवक की हुई हत्या मामले में एसडीपीओ अजय प्रसाद और टाउन थानाध्यक्ष सत्येंद्र राम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
अनुसंधान के क्रम में ही खुलासा हुआ कि युवक सुगानी तिवारी की हत्या उसके ही भाई पुष्कर तिवारी ने अपने दोस्तों सैदरा गांव के राकेश सिंह, नरांव के कल्लू तिवारी और गिरफ्तार मंटू तिवारी के साथ मिलकर कर दी थी. पुष्कर और उसके सहयोगियों ने सुगानी का पहले हाथ-पैर बांध उसे खूब यातना दी और फिर उसे गोली मार उसकी हत्या कर दी. एसपी ने बताया कि पुष्कर तिवारी का अवैध संबंध मृतक की पत्नी से था और वह साजिश के तहत अपने भाई की संपत्ति को भी हड़पना चाहता था. इसी को लेकर उसने खतरनाक फैसला ले लिया और अपने ही भाई को मौत की नींद सुला दी.
एसपी ने बताया कि घटना में शामिल एक आरोपित नरांव गांव के मंटू तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुख्य आरोपित पुष्कर सहित अन्य की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement