27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरहरिया में चापाकल खराब बढ़ी परेशानी

कुदरा : प्रखंड की मिरियां पंचायत अंतर्गत खरहरिया गांव के मुस्लिम मुहल्ला में लगे सरकारी चापाकल बंद होने से रमजान के पवित्र महीने में रोजेदारों को पानी की किल्लत का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. रोजेदार दिन भर रोजा रखने के बाद शाम को रोजा खोलने पर पीने के पानी के फिराक में इधर-उधर गलियों […]

कुदरा : प्रखंड की मिरियां पंचायत अंतर्गत खरहरिया गांव के मुस्लिम मुहल्ला में लगे सरकारी चापाकल बंद होने से रमजान के पवित्र महीने में रोजेदारों को पानी की किल्लत का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. रोजेदार दिन भर रोजा रखने के बाद शाम को रोजा खोलने पर पीने के पानी के फिराक में इधर-उधर गलियों का दौड़ लगते फिरते हैं. विभागीय लापरवाही के कारण रोजेदारों के समक्ष पेयजल संकट उत्पन्न हुआ है.

गौरतलब है कि जिले में भीषण गर्मी व लू के कारण जलस्तर काफी नीचे चला गया है. इससे ज्यादातर चापाकल पानी उगलना बंद कर दिया है. विभाग द्वारा भी चापाकलों की मरम्मत समय से नहीं किये जाने से जल संकट बढ़ता ही जा रहा है. खरहरिया के ग्रामीण अलाउद्दीन अंसारी व अख्तर सुलेमानी ने बताया कि रोजेदारों की परेशानी को देखते हुए चापाकल की मरम्मत के लिए पीएचइडी के जेई के यहां आवेदन दिया गया.
आवेदन देने के एक सप्ताह के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. विभागीय उदासीनता के कारण पेयजल संकट बढ़ा है. इस संबंध में पीएचइडी के कनीय अभियंता राम बालक राम से उनके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गयी, पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें