भभुआ : बुधवार को जिला मुख्यालय के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक कार्यालय में एरिया मैनेजर की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की समीक्षात्मक बैठक की गयी. इसमें जिले के सभी बैंक शाखाओं के प्रबंधक सहित ग्राहक सेवा केंद्र के बीसी एजेंट व ग्राहक मौजूद थे.
Advertisement
नवीकरण नहीं कराया, तो पॉलिसी हो जायेगी समाप्त
भभुआ : बुधवार को जिला मुख्यालय के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक कार्यालय में एरिया मैनेजर की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की समीक्षात्मक बैठक की गयी. इसमें जिले के सभी बैंक शाखाओं के प्रबंधक सहित ग्राहक सेवा केंद्र के बीसी एजेंट व ग्राहक मौजूद थे. जानकारी के अनुसार, […]
जानकारी के अनुसार, समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के नवीकरण की अंतिम तिथि नजदीक आने के बावजूद बहुत से ग्राहकों द्वारा पॉलिसी का नवीकरण नहीं कराया गया है.
इसे लेकर नाराजगी जताते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक योगेंद्र नारायण सिंह ने सभी शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया कि ग्राहकों से संपर्क स्थापित कर उन्हें सूचित किया जाये कि अगर एक जून तक ग्राहक अपनी बीमा पॉलिसी का नवीकरण नहीं करायेंगे तो उनकी बीमा पॉलिसी स्वत: समाप्त हो जायेगी. इधर पूछे जाने पर क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि अगर एक जून तक ग्राहक अपने पॉलिसी का नवीकरण करा लेता है, तो उसकी पॉलिसी 31 मई 2020 तक वैध हो जायेगी.
लेकिन, इसके लिए ग्राहकों को अपने बचत खाता में जीवन ज्योति बीमा के लिए कम से कम 330 रुपये और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में कम से कम 12 रुपये अवश्य रखने होंगे. अगर ग्राहक के खाता में उक्त राशि जमा रहेगी तो ग्राहक द्वारा लिए गये बीमा पॉलिसी की स्वत: आॅटो डेबिट कर ली जायेगी. बैठक में समावेशन से मनोज कुमार, वित्त से अवधेश कुमार सहित शाखा प्रबंधक राधेश्याम तिवारी, सौरव कुमार, बीसी एजेंट सरोज कुमार व अन्य ग्राहक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement