29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवानपुर के पपहरा सीवान में छात्र की संदेहास्पद स्थिति में मौत

भगवानपुर : थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाके के पपहरा सीवान स्थित एक निजी बगीचे में एक छात्र की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृतक सरैयां गांव निवासी जगनारायण कुशवाहा का पुत्र नितेश कुशवाहा उम्र करीब 20 वर्ष बताया जा रहा है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के […]

भगवानपुर : थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाके के पपहरा सीवान स्थित एक निजी बगीचे में एक छात्र की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृतक सरैयां गांव निवासी जगनारायण कुशवाहा का पुत्र नितेश कुशवाहा उम्र करीब 20 वर्ष बताया जा रहा है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, सूचना पर एसडीपीओ अजय प्रसाद मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. वहीं, खबर लिखे जाने तक परिजन ने किसी प्रकार का आवेदन थाने में नहीं दिया था.
घटना के संबंध में पता चला है कि नीतेश रविवार की शाम करीब तीन बजे घर से निकला था. मगर उसके देर शाम तक वापस घर नहीं लौटने से परिजनों को चिंता होने लगी.जिसके बाद परिजन अगल बगल के पड़ोसियों से पूछताछ करने के साथ उसका इधर उधर तलाश करना शुरू कर दिये.
मगर देर शाम करीब आठ बजे जैसे ही पपहरा सिवान के एक बगीचे में उसका शव पड़ा होने की सूचना मिली, वैसे ही स्थानीय ग्रामीणों के साथ साथ मौके पर उमापुर, रामगढ़, मसहीं के सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. इस बीच स्थानीय थाने कि पुलिस को भी ग्रामीणों द्वारा फोन के माध्यम से सुचना कर बुलाया गया.
जहां थानेदार संजय कुमार, एसआई टीएन सिंह तथा एएसआई भगवान सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा कानुनी प्रक्रिया करते हुए शव को कब्जे में लेकर देर रात को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की सुबह करीब सात बजे घटना स्थल के निकट बंदूक होने की बात से पुनः आसपास इलाके की सैकड़ों की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गयी. इस बात की भी सूचना पुलिस को की गयी.
जहां करीब नौ बजे एसडीपीओ अजय प्रसाद के नेतृत्व में भगवानपुर पुलिस की टीम जांच पड़ताल में जुट गयी. जबकि, घटना की सुबह जो बंदुक मिली है. वह घटना स्थल से करीब 150 मीटर की दूरी पर स्थित बगल के हीं तालाब के अंदर ओवरफ्लो के लिये लगाये गये पतली ह्यूम पाईप के भीतर से मिली है. पुलिस द्वारा बरामद की गयी बंदूक में काफी जंग लगा हुआ है.
दो भाई व एक बहन : मृतक कुल दो भाईयों तथा एक विवाहिता बहन में सबसे छोटा था। मृतक कि मां ने बताया कि जब उसका बेटा उसके घर से बगैर खाए और बिना बताए निकला था, उससे पहले तीन अज्ञात युवक उसी रास्ते से पपहरा सिवान के लिए जाने वाली घाटी कि ओर जाते देखे गए थे.
मृतक कि मां ने संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि उसका बेटा किसी के फोन आने के बाद हीं घर से निकला होगा। यदि दोनों सिमों के साथ फोन मिल जाए तो हो सकता है, कि काल डिटेल्स के आधार पर मृतक के हत्यारों तक पहुंचा जा सके. परिजनों ने अबतक किसी व्यक्ति पर हत्या की आशंका नहीं जतायी थी.
सकरी बाजार जेएमसी कॉलेज का छात्र था नितेश
इस दौरान एसडीपीओ के उपस्थिति में पुलिस ने घटनास्थल के साथ साथ अगल बगल के संभावित कई हिस्सों में सबूत की तलाश करती रही. मृतक की मां इंगला देवी व छोटे चाचा रामेश्वर सिंह ने बताया कि नितेश कुदरा के सकरी बाजार स्थित जेएमसी कालेज का छात्र था, जो कि बीए पार्ट-2 के परीक्षा में सफल होने के बाद थर्ड ईयर में एडमिशन लेने वाला था. वह पढ़ने के साथ साथ अपने घर पर पड़े स्वयं के ट्रैक्टर तथा कुट्टी मशीन से किराये पर कुट्टी (पशुओं को खिलाने वाला चारा) भी काटने का काम करता था.
घटना की सुबह भी वह पपहरा सिवान के कुछ किसानों का कुट्टी काटा था. मगर घर आने के बाद वह करीब 3 बजे दुबारा बगैर खाना खाए घर से बगल की पहाड़ी घाटी चढ़कर पपहरा सिवान की ओर चला गया. हालांकि उसके मां ने उससे खाना खाने की बात कही. मगर वह थोड़ा जल्दी में था और बिना कुछ जवाब दिए घर से निकल गया.
तेजी से बढ़ रहा हत्या का ग्राफ
इन दिनों स्थानीय थाने क्षेत्र में हत्याओं का भी ग्राफ काफी तेजी से उपर उठ रहा है. एक तरफ पुलिस बिते दिनों हुए कुछ संदिग्ध हत्यारों की गुत्थी सुलझाने में लगी है तो दूसरी तरफ एक के बाद एक और हत्याएं होती चली आ रही हैं.
गौरतलब है कि यदि स्थानीय थाना क्षेत्र के एक साल के भीतर के हत्याओं से संबंधित रिकार्ड को खंगाला जाये तो इस हत्या कांड से पूर्व पिछले वर्ष 30 मई की रात को छोटकन पांडेय उर्फ पंडा द्वारा धारदार गड़ासे से दोहर हत्याकांड के दौरान रामचंद्र पांडेय तथा इसी गांव के जुड़ावन कानू की दर्दनाक हत्या,
बिते वर्ष विजयादशमी कि सुबह गोबरछ के एक युवक कि सिर काट कर हत्या, 14 फरवरी 2019 कि रात शुकुल मड़ैया पर्वत के शिव मंदिर में पिहरा गांव निवासी जंगबहादुर सिंह कुशवाहा के पुत्र दीलिप सिंह (बिजली मिस्त्री) की हत्या का मामला, 27 फरवरी 2019 को ददरा गांव मोड़ के पास ओरगाईं निवासी बुच्ची बिंद के पुत्र विक्की बिंद के चेहरे पर धारदार हथियार से वार कर दिल दहला देने वाली हत्याएं हो चुकी हैं. दोहरे हत्या काण्ड को छोड़कर इनमें सभी युवाओं कि ही हत्याएं शामिल हैं.
रात 11 बजे तक मृतक के मोबाइल की बजती रही घंटी
मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक ने दो सिम वाला रेडमी-6ए कंपनी का एक मोबाइल भी रखा था, जिसमें कि जीओ-9576495386 तथा एयरटेल-6204335060 नंबर का सिम था. मगर किसी भी नंबर पर उससे संपर्क नहीं हो पा रही थी.
परिजनों ने बताया कि उसके मोबाइल पर वैसे तो अब तक कई बार फोन घुमाया जा चुका है. मगर घटना वाली दिन करीब रात 11 बजे तक हीं रिंग होती रही. तब से अबतक मृतक का मोबाइल स्विच ऑफ हीं बता रहा है. ग्रामीणों द्वारा मृतक के मोबाइल की तलाश करने के दौरान हीं जंग लगी बंदूक मिली है.
ग्रामीणों ने बताया कि घटना के आसपास में रुमाल, चुनौटी (तंबाकू का डिब्बा) तथा जले हुए सिगरेट मिले हैं. ग्रामीणों ने अनुमान लगाते हुए पुलिस को बताया कि उसकी हत्या इसी बगीचे के दक्षिणी हिस्से में किये जाने के बाद उसे सड़क के किनारे लेटाया गया है. ग्रामीणों ने जिस स्थल पर पुलिस को हत्या होने की बात कही. उस हिस्से के घांस-फूस दबे हुए हैं. देखने से लगता है कि वहां कुछ लोगों की बैठकी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें