29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह लाख लूट के मामले में वृद्ध के दोस्त व भतीजे से पूछताछ

भभुआ सदर : भभुआ मोहनिया सड़क पर मरिचाव गेट पर ऑटो सवार एक वृद्ध से कट्टे के बल पर बदमाशों द्वारा की गयी छह लाख की लूट के मामले के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. हालांकि, पुलिस ने इस लूट व छिनतई मामले में पूछताछ के लिए लूट […]

भभुआ सदर : भभुआ मोहनिया सड़क पर मरिचाव गेट पर ऑटो सवार एक वृद्ध से कट्टे के बल पर बदमाशों द्वारा की गयी छह लाख की लूट के मामले के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है.
हालांकि, पुलिस ने इस लूट व छिनतई मामले में पूछताछ के लिए लूट के शिकार हुए पीड़ित वृद्ध के एक दोस्त जो घटना के वक्त उनके साथ थे, उन्हें और वृद्ध के एक भतीजे को हिरासत में लिया है. जिनसे गुरुवार को दिनभर पुलिस लूट के संबंध में पूछताछ करती रही. थानाध्यक्ष सत्येंद्र राम ने बताया कि लूट मामले में कुदरा क्षेत्र के खरहना निवासी और लूट के वक्त वृद्ध के साथ रहे राम अवतार चौधरी और उनके भतीजे सुरेश यादव से गहनता से पूछताछ की जा रही है.
भतीजे सुरेश यादव को हिरासत में लिए जाने के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के वक्त और उससे पहले से सुरेश यादव अपने चाचा और लूट के शिकार हुए रामसूरत यादव से मोबाइल फोन पर उनके पल-पल की जानकारी ले रहा था और उनसे बार-बार कहां पहुंचे इसके बारे में पूछताछ कर रहा था. उनका कहना था कि घटना घटने से पहले भी उसने अपने चाचा को फोन किया था और उनसे उनका लोकेशन लिया था. दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
गौरतलब है कि बुधवार को दोपहर साढ़े तीन बजे मोहनिया से मैजिक पर सवार होकर जमीन खरीद का छह लाख रुपये लेकर भभुआ आ रहे मोहनिया निवासी राम सूरत यादव से हथियार से लैस कुछ बाइक सवार बदमाशों ने भभुआ मोहनिया सड़क पर मरिचाव गेट के समीप मैजिक को ओवरटेक कर रोक लिया था और वृद्ध के हाथ पर कट्टे के बट से मारते हुए झोला सहित छह लाख रुपया लेकर भाग निकले थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाशों ने मैजिक नहीं रोकने पर उसके चालक पर भी गोली चला दी थी.
लेकिन, कट्टे से निकली गोली चटख गयी और मैजिक का चालक बाल-बाल बच गया था. इसके बाद जब रुपये से भरा झोला छोड़ने को तैयार नहीं हुए तो वृद्ध के हाथ पर कट्टे से मारते हुए उन्हें जख्मी कर दिया और इस दौरान बदमाशों ने वृद्ध के साथ रहे उनके दोस्त और रुपये लूटने का विरोध कर रहे राम अवतार चौधरी पर भी बदमाशों ने कट्टा तान दी और उनसे शांत रहने को कहा था. इसके बाद सभी बाइक सवार छह अपराधी वृद्ध से जिंदगी भर की कमाई उनकी दौलत छह लाख रुपये को झोला सहित ले उड़े थे.
उक्त मामले में एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि लूट के मामले में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, बहुत जल्द उक्त लूट की घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें