भभुआ (कार्यालय) : सरकार की योजनाएं गरीबों की बजाये दलालों के भेंट चढ़ जा रही हैं. इसका ताजा उदाहरण भभुआ जिले के मोकरी गांव में सामने आया है.
भभुआ प्रखंड के मोकरी निवासी उमेश राम नामक मजदूर के नाम से 2004-05 में इंदिरा आवास के लिए आवेदन दिया गया, लेकिन सात साल बाद भी उसे पैसे नहीं मिले. इसके बाद पिछले दिनों जब वह इसके लिए फिर से आवेदन देने गया, तो मुखिया ने बताया कि उसके नाम पर इंदिरा आवास स्वीकृत चुका है.
पैसे भी निकाल लिये गये हैं. अनपढ़ उमेश को पहले तो विश्वास नहीं हुआ, बाद में वह प्रखंड कार्यालय पहुंचा. वहां उसे बताया गया कि उनके नाम पर इंदिरा आवास के पैसे निकाले जा चुके हैं. उसने अपनी गरीबी का हवाला देते हुए जब इसकी शिकायत प्रखंड कार्यालय में की, तो मदद की बात तो दूर, कोई सुननेवाला भी नहीं मिला.