हादसे के शिकार हुए दोनों युवक रोहतास के गढ़नोखा के थे रहनेवाले
Advertisement
तीज का सामान लेकर आ रहे भाई और दोस्त की मौत
हादसे के शिकार हुए दोनों युवक रोहतास के गढ़नोखा के थे रहनेवाले भभुआ सदर : सोनहन थाना क्षेत्र के खतरनाक टेढ़वा मोड़ के समीप मंगलवार की दोपहर बेलगाम रफ्तार से जा रहे एक ट्रक के चालक ने बाइक सवार दो युवकों को जबर्दस्त धक्का मार दिया. इससे दोनों बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही […]
भभुआ सदर : सोनहन थाना क्षेत्र के खतरनाक टेढ़वा मोड़ के समीप मंगलवार की दोपहर बेलगाम रफ्तार से जा रहे एक ट्रक के चालक ने बाइक सवार दो युवकों को जबर्दस्त धक्का मार दिया. इससे दोनों बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दोनों मृत युवक रोहतास जिले के नोखा थानान्तर्गत गढ़नोखा गांव निवासी केदार नाथ केसरी के 40 वर्षीय बेटे प्रभात केसरी और विश्वनाथ केसरी के 45 वर्षीय बेटे विजय केसरी बताये जाते हैं.
हादसे के संबंध में पता चला है कि प्रभात की एक बहन उषा का विवाह भभुआ शहर के वार्ड नंबर 24 निवासी राजू केसरी के साथ हुआ है और वह मंगलवार को अपनी बहन के ससुराल में तीज पहुंचाने अपने बगलगीर दोस्त विजय के साथ बाइक से भभुआ आ रहा था. कुदरा-भभुआ रोड से आने के दौरान दोपहर लगभग डेढ़ बजे पूरब बस पड़ाव से कुछ दूर स्थित टेढ़वा मोड़ के समीप भभुआ की ओर से रफ्तार में जा रहे एक खाली ट्रक के चालक ने टेढ़वा मोड़ के समीप दोनों बाइक सवारों को जोरदार धक्का मरते हुए उन्हें कुचल दिया. इससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी.
इधर, बाइक सवारों को धक्का मारने के बाद ट्रक चालक भागता हुआ कुकुराढ़ स्थित एक बंद पड़े पेट्रोल पंप पर पहुंचा और ट्रक खड़ा कर वह फरार हो गया. उसे बाद में सोनहन थाने की पुलिस ने जब्त कर लिया और सड़क पर पड़े दोनों युवकों के शव को उठा उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेते आयी. यहां सोनहन थानाध्यक्ष चंद्रमणि की उपस्थिति में दोनों युवकों का पोस्टमार्टम डॉ अरविंद कुमार द्वारा कराते हुए दोनों शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में सोनहन थानाध्यक्ष ने बताया कि टेढ़वा मोड़ के समीप यह घटना हुई है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. लेकिन, चालक फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.
ट्रक को चालक पेट्रोल पंप पर खड़ा कर हुआ फरार, पुलिस ने किया जब्त
अक्सर होती है टेढ़वा मोड़ पर दुर्घटनाएं
गौरतलब है कि भभुआ और सोनहन थाना क्षेत्र का सीमा तय करने वाला सिकरा के समीप टेढ़वा मोड़ काफी खतरनाक हो चला है. बरसात में उक्त मोड़ के समीप बबूल सहित अन्य पेड़ पौधे मोड़ को छुपा लिए हैं, जो आने-जाने में अक्सर दुर्घटना का कारण बनता है. सदर अस्पताल में दोनों शव के साथ आये लोगों का कहना था कि अक्सर वहां दुर्घटना होती रह रही है. अभी हाल फिलहाल भी एक बस सामने से आ रहे एक वाहन से टकराने से बची थी. लेकिन, प्रशासन उसे साफ नहीं करवा रहा है और दूसरी ओर की सड़क दिखाई नहीं पड़ने के चलते अक्सर टेढ़वा मोड़ पर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं.
हेलमेट के बाद भी नहीं बची जान !
ट्रक के धक्के से दोनों युवकों की मौत के बारे में पता चला है कि बाइक चला रहे प्रभात ने हेलमेट भी पहन रखा था. लेकिन, ट्रक ने हेलमेट सहित उन्हें बुरी तरह से कुचल दिया. इसके चलते हेलमेट सिर में रहने के बावजूद उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृत प्रभात दो भाई थे और आज मनाये जाने वाले तीज पर अपनी बहन को तीज का सामान पहुंचाने आ रहे थे. लेकिन, बहन के घर पहुंचने से कुछ ही दूर पहले उन्हें ट्रक ने रौंद दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement