सोनहन : क्षेत्र अंतर्गत 72वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास धूमधाम से मनाया गया. मौके पर सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों पर काफी श्रद्धापूर्वक राष्ट्र ध्वज फहराया गया. पंचायत भवन सोनहन पर मुखिया ललित किशोर उपाध्याय, थाना परिसर में थानाध्यक्ष गुफरान अली, उच्च विद्यालय सोनहन में प्रधानाध्यापक वशिष्ठ राम, सरस्वती विद्या मंदिर, कुदरा में प्रधानाचार्य रंजय कुमार श्रीवास्तव, सरस्वती शिशु मंदिर सकरी में प्रधानाचार्य विश्वेश्वर कुमार विशेष द्वारा झंडोत्तोलन किया. सरस्वती विद्या मंदिर, चैता मुहल्ला कुदरा में भैया-बहनों के घोष दल द्वारा झंडे को सम्मान दिया गया.
बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम का लोगों ने भरपूर आनंद उठाया. कार्यक्रम में अरविंद कुमार सिंह, वरुण गांधी, राकेश सिंह सहित कई लोग मौजूद थे. सरस्वती शिशु मंदिर सकरी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत घोष प्रदर्शन, योगासन, कमल आसन, चक्र योग एवं साहसिक प्रदर्शन लोगों के आकर्षण का केंद बना रहा. मौके पर चितरंजन सिंह, संजय रस्तोगी, अरविंद कुमार सिंह, दामोदर शर्मा, स्नेह कुमार, रवि कुमार वर्मा, शशि मोहन रस्तोगी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
चैनपुर के प्रतििनधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को जश्न-ए-आजादी धूमधाम से मनायी गयी. 72वां स्वतंत्रता दिवस उमंग और उल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पूरे प्रखंड के सरकारी कार्यालयों व शैक्षिक संस्थानों में झंडोत्तोलन किया गया. आजादी का जश्न बुधवार को प्रभात फेरी के साथ शुरू हुआ और शाम तक सांस्कृतिक कार्यक्रम तक जारी रहा. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर देश भक्ति का जोश भरा. प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड प्रमुख चंदा देवी ने झंडा फहराया और बीडीओ राजेश कुमार, अंचलाधिकारी चौधरी मुरली मनोहर प्रसाद राय सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
बीआरसी भवन में बीईओ कृष्णानंद मिश्रा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी भगवान चौबे, निर्भया सेना के राष्ट्रीय कैंप कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष ताहा खान, गुरुकुल में चंद्रमा सिंह, संस्कारम में प्रशांत सिंह, मवि चैनपुर में शिवपूजन गुप्ता ने तिरंगा झंडा फहराया.
भगवानपुर के प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड परिसर सहित क्षेत्र के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में बुधवार को तिरंगा फहराया गया. ध्वजारोहण समारोह से पूर्व सुबह करीब आठ बजे मुंडेश्वरी गेट चौक स्थित बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस दौरान प्रखंड प्रमुख बेबी गुप्ता, बीडीओ मयंक कुमार सिंह, सीओ अरुण कुमार श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष रविकांत, उप प्रमुख सहित कई प्रतिनिधि व गणमान्य समाजसेवियों ने बाबासाहेब को पूष्पों का माला पहना कर 15 अगस्त पर बधाई दी. मौके पर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ-साथ भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता रमेंद्र कुमार सिंह व मधुकांत सिंह, डॉ राजकुमार पांडेय, स्थानीय कोऑपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक साबिर अहमद, डॉ राजेंद्र प्रसाद, स्वास्थ्य रोगी कल्याण समिति के वरिष्ठ सदस्य सोनी अग्रवाल, पूर्व जिला पार्षद रामलाल पासवान, पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष उपेंद्र पांडेय, पैक्स अध्यक्ष संतोष सिंह, समाजसेवी संजय उर्फ भोला सिंह सहित कई लोग शामिल थे.
राजर्षि कॉलेज में प्रधानाचार्य ने किया ध्वजारोहण : वहीं महाविद्यालय राजर्षि शारिवाहन डिग्री कॉलेज परिसर में छात्र-छात्राओं व एनसीसी बच्चों के बीच प्रधानाचार्य डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया. साथ ही साथ इंटर कॉलेज, राजकीय उच्च विद्यालय, राजकीयकृत विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय, सहित प्रखंड के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों व विभिन्न संस्थाओं मे भी ध्वजारोहण कार्यक्रम निर्धारित समयानुसार संपन्न किया गया.
कुदरा के प्रतिनिधि के अनुसार 72वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया. सभी सरकारी विभागों से लेकर निजी व सरकारी विद्यालयों में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गयी. वहीं ग्रामीण क्षेत्र के पंचायत भवन पर पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गयी. प्रखंड कार्यालय में ध्वजारोहण के बाद थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी. निजी विद्यालय पाराडाइज, चिल्ड्रेन एकेडमी, लालापुर में झंडोत्तोलन निदेशक संतोष कुमार, हेवेन गार्डेन एकेडमी कुदरा में प्राचार्य संतोष तिवारी, मॉडर्न पब्लिक स्कूल में निदेशक रजनीश ओझा, जेडीएस फाउंडेशन कुदरा में डायरेक्टर सतेंद्र कुमार, सनराइज चिल्ड्रेन एकेडमी पियां में पूर्व हेडमास्टर लल्लू सिंह, संत जोन्स विद्यालय सकरी में गोस्वामी द्वारा झंडोत्तोलन किया गया.