कुकुराढ़ गांव का था मृत मजदूर
Advertisement
बाइक के धक्के से युवक की गयी जान
कुकुराढ़ गांव का था मृत मजदूर मुआवजे के लिए लोगों ने की घंटों सड़क जाम भभुआ सदर : बुधवार की शाम भभुआ से मजदूरी कर अपने गांव लौट रहे एक मजदूर युवक की बाइक के धक्के से मौत हो गयी. मृत मजदूर युवक सोनहन थाना क्षेत्र के कुकुराढ़ गांव निवासी स्वर्गीय दसई बरैठा का 35 […]
मुआवजे के लिए लोगों ने की घंटों सड़क जाम
भभुआ सदर : बुधवार की शाम भभुआ से मजदूरी कर अपने गांव लौट रहे एक मजदूर युवक की बाइक के धक्के से मौत हो गयी. मृत मजदूर युवक सोनहन थाना क्षेत्र के कुकुराढ़ गांव निवासी स्वर्गीय दसई बरैठा का 35 वर्षीय बेटा रवींद्र बैठा बताया जाता है. हादसे के बाद देर शाम घायल को परिजन व ग्रामीण सदर अस्पताल लेकर आये. जिसे ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर डॉ अभिलाष चंद्रा द्वारा जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया. इधर, युवक के बाइक के धक्के से हुई मौत की सूचना पर भभुआ थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंच आयी और मृत मजदूर के शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया व शव को उसके परिजनों को सौंप दिया.
ग्रामीण सड़क दुर्घटनाओं को लेकर इतने आक्रोशित थे कि स्वयं सड़क को काट दिया और ब्रेकर बना दिया. हालांकि, मौके पर पुलिस भी मौजूद थी. लेकिन, वह पूरी तरह से तमाशबीन बनी रही. हालांकि, सड़क जाम की खबर जब आलाधिकारियों को मिली. तो पारिवारिक लाभ की राशि लेकर जिला कल्याण पदाधिकारी को जाम स्थल पर भेजा गया. वहीं बीडीओ मुकेश कुमार ने कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार और मुख्यमंत्री पारिवारिक योजना के तहत 20 रुपये की सहायता राशि दी गयी. सहायता राशि मिलने के बाद उग्र ग्रामीण शांत हो गये और सड़क से हट गये. लोगों के सड़क पर से हटने के बाद भभुआ कुदरा रोड सुबह 10 बजे के बाद जाम से मुक्त हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement