मुख्य समारोह स्थल जगजीवन स्टेडियम पूरी तरह से सज-धज कर तैयार
Advertisement
प्रभारी मंत्री आज फहरायेंगे जगजीवन स्टेडियम में तिरंगा
मुख्य समारोह स्थल जगजीवन स्टेडियम पूरी तरह से सज-धज कर तैयार भभुआ सदर : डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने जिलेवासियों को 72वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि जिले का विकास के लिए निरंतर प्रयास करते रहने का आग्रह आम जनता से किया है. स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह स्थल जगजीवन […]
भभुआ सदर : डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने जिलेवासियों को 72वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि जिले का विकास के लिए निरंतर प्रयास करते रहने का आग्रह आम जनता से किया है. स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह स्थल जगजीवन स्टेडियम पूरी तरह से सज-धज कर तैयार हो चुका है.
आज सुबह नौ बजे जिले के प्रभारी मंत्री सह परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला डीएम व एसपी के आतिथ्य में ध्वजारोहण करेंगे. साथ-साथ प्रभारी मंत्री परेड की सलामी भी लेंगे. झंडोत्तोलन के पूर्व प्रभारी मंत्री द्वारा सुबह 8:55 पर मुख्य समारोह स्थल पर परेड का निरीक्षण करेंगे. परेड में परिचारी प्रवर पुलिस लाइन संतोष ओझा के नेतृत्व में एनसीसी, सैफ, स्काउट सहित छात्र-छात्राओं की टीम भी भाग लेगी. परेड निरीक्षण के बाद मंत्री द्वारा नौ बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा.
जिसके बाद मंत्री द्वारा जिलावासियों को संबोधित किया जायेगा. जिसमें सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं के ब्योरा के साथ भविष्य के योजना के खाका पर भी प्रकाश डाला जायेगा.
राष्ट्रीय ध्वज को फहराने में बरती जाये पूरी सावधानी : दरअसल, इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत सुबह छह बजे प्रभातफेरी से होगी. प्रभातफेरी में जिला मुख्यालय के सभी शिक्षण संस्थाओं के साथ-साथ गण्यमान्य लोग व अधिकारी शामिल रह कर शहर भ्रमण करेंगे. इसके बाद सभी सरकारी व शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा. जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राष्ट्रीय ध्वज को फहराने में पूरी सावधानी बरती जाये.
इन कार्यालयों में भी फहराया जायेगा तिरंगा : इसके उपरांत स्टेडियम में दोपहर तीन बजे से कैमूर व यूपी के गाजीपुर के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन किया जायेगा. मुख्य समारोह स्थल पर कार्यक्रम व ध्वजारोहण के अलावा अन्य सरकारी विभागों व कार्यालयों पर भी समयानुसार तिरंगा फहराया जायेगा. जिसमें पुलिस लाइन केंद्र में एसपी मोहम्मद फरोगुद्दीन, जिला समाहरणालय पर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, नगर पर्षद कार्यालय पर नप अध्यक्ष जैनेंद्र आर्य, भभुआ थाने में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सत्येंद्र राम आदि द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा.
सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम : स्वतंत्रता दिवस समारोह को ले कर सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम रखे जायेंगे. रविवार की ही संध्या मुख्यालय के परिसदन में पहुंच चुके मंत्री को परिसदन से मुख्य समारोह स्थल तक जगजीवन स्टेडियम तक स्कोर्ट करके ले जाया जायेगा. मुख्य समारोह स्थल पर शांति व विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए वरीय पुलिस पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे.
महापुरुषों की प्रतिमाओं पर किया जायेगा माल्यार्पण : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर वर्ष के भांति मुख्यालय स्थित विभिन्न महापुरुषों और क्रांतिकारियों के प्रतिमाओं पर भी माल्यार्पण किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement