भभुआ सदर : इस बार नाग पंचमी का त्योहार 15 अगस्त को होगा. इस दिन भारत की आजादी का पर्व भी मनाया जायेगा यानी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के साथ-साथ जिला नाग पंचमी का त्योहार भी मनायेगा. शहर के वयोवृद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कामेश्वर तिवारी ने बताया कि देश की आजादी के बाद यह दूसरा मौका है. जब नागपंचमी 15 अगस्त को पड़ेगी. इससे पूर्व 38 साल पहले 15 अगस्त 1980 पर यह संयोग बना था. ज्योतिषाचार्य पंडित बागेश्वरी द्विवेदी ने बताया कि इस बार नाग पंचमी का पर्व विशेष संयोग लेकर आ रहा है.
इस दिन घर में सुख-समृद्धि और शांति के लिए उपाय किये जा सकते हैं. इसके साथ ही इस दिन कई विशेष योग भी बन रहे हैं. उन्होंने बताया कि श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी के दिन नाग पंचमी मनायी जाती है. इस बार पंचमी 15 अगस्त को आ रही है. इस दिन सुबह 06:07 बजे से शाम 04:16 बजे तक सर्वार्थसिद्धि योग रहेगा. इसके बाद रवियोग आरंभ होगा. विशेष दर्शन-पूजन व काम्य अनुष्ठान के लिए यह दिन शुभ है.