17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भभुआ से नौ लोग पिकनिक मनाने के लिए गये थे करमचट डैम

भभुआ कार्यालय : पिछले 20 जुलाई को करमचट थाना क्षेत्र में मड़ईचा के पास अमाव के दो लोगों को गोली मारे जाने के मामले का पुलिस ने 17वें दिन खुलासा कर दिया. अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज हुए मामले में गोली मारनेवाले मुख्य आरोपित सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना […]

भभुआ कार्यालय : पिछले 20 जुलाई को करमचट थाना क्षेत्र में मड़ईचा के पास अमाव के दो लोगों को गोली मारे जाने के मामले का पुलिस ने 17वें दिन खुलासा कर दिया. अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज हुए मामले में गोली मारनेवाले मुख्य आरोपित सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना में शामिल सात लोगों में से शेष तीन की भी पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता कर एसपी मोहम्मद फरोगुद्दीन ने बताया कि पुलिस ने गोली मारनेवाले मुख्य आरोपित अधौरा थाना क्षेत्र के डुमरावा के रहनेवाले व भभुआ के वार्ड नंबर छह में रह रहे अनिल कुमार जायसवाल,

पोस्टऑफिस गली भभुआ के ऋषभ पांडेय, भभुआ वार्ड नंबर 16 के रहनेवाले सरोज कुमार, वार्ड नंबर 11 के रहनेवाले प्रभु कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना में शामिल तिवारी टोला के बिट्टु पांडेय, दुबौली गांव निवासी पोस्टऑफिस गली में रह रहा बनारसी दूबे व वार्ड नंबर दो के रहनेवाले गोपाल पांडेय की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

घटना में एक की हो गयी थी मौत : इधर, अमाव के रहनेवाले बोलेरो चालक राजू राम व उसके सहयोगी अनिल चौधरी को भभुआ सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बनारस ट्राॅमा सेंटर लाया गया. वहां इलाज के दौरान 22 जुलाई को अनिल चौधरी की मौत हो गयी. राजू राम द्वारा उक्त मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ करमचट थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. घटना के अगले दिन एसपी सहित वरीय अधिकारी ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी थी. मोबाइल का टावर डंप, सीडीआर एवं पीएल के जरिये घटना के 10 दिनों के अंदर ही पूरे मामले का उद‍्भेदन कर लिया और आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गयी. सोमवार की देर शाम पुलिस ने गोली मारनेवाले मुख्य आरोपित अनिल कुमार जायसवाल सहित घटना में शामिल चार लोग सरोज कुमार, प्रभु कुमार व ऋषभ पांडेय को एकता चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया. बिट्टु पांडेय, बनारसी दूबे व गोपाल पांडेय की गिरफ्तारी के लिए बेलांव थानेदार सतीश कुमार छापेमारी कर रहे हैं.
वाहन का िकया था पीछा
मुख्य आरोपित मैकेनिकल इंजीनियर तो सहयोगी भी इंजीनियरिंग का है छात्र
सरोज हत्या, तो प्रभु शराब के
मामले में जा चुका है जेल
उक्त हत्याकांड में शामिल सरोज कुमार 2008 में भी हत्या के मामले में जेल जा चुका था. अधौरा के सिकरी का रहनेवाला सरोज पर 2008 में दहाड़ के मुन्ना साह की हत्या करने का आरोप लगा था. वह जेल भी गया था. वहीं, अधौरा के लोंधा का रहनेवाला प्रभु शराब का धंधा करता था. वह 2015 में भगवानपुर थाना द्वारा शराब के मामले में जेल भेजा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें