27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेशनल हाइवे के चौड़ीकरण में बाधक बने टेलीफोन पोल

चौड़ीकरण में साधनों के क्षतिग्रस्त होने से संचार व्यवस्था होगी बाधित कार्यपालक अभियंता ने हटाने को लेकर बीएसएनएल को लिखा पत्र भभुआ : जिला मुख्यालय भभुआ को जोड़नेवाला एनएच 219 के चौड़ीकरण कार्य में दूर संचार विभाग द्वारा लगाये गये फाइबर ऑप्टिकल केबल तथा टेलीफोन पोल बाधक बन गये हैं. उसे हटाने को लेकर राष्ट्रीय […]

चौड़ीकरण में साधनों के क्षतिग्रस्त होने से संचार व्यवस्था होगी बाधित

कार्यपालक अभियंता ने हटाने को लेकर बीएसएनएल को लिखा पत्र
भभुआ : जिला मुख्यालय भभुआ को जोड़नेवाला एनएच 219 के चौड़ीकरण कार्य में दूर संचार विभाग द्वारा लगाये गये फाइबर ऑप्टिकल केबल तथा टेलीफोन पोल बाधक बन गये हैं. उसे हटाने को लेकर राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता द्वारा भारत संचार निगम के टीडीएम को पत्र लिखा गया है. क्योंकि, चौड़ीकरण में संचार साधनों के क्षतिग्रस्त होने से संचार व्यवस्था बाधित हो सकती है.
जानकारी के अनुसार, मोहनिया एनएच से जिला मुख्यालय भभुआ को जोड़नेवाले एनएच का निर्माण आंरभ किया जाने वाला है. इस संबंध में राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल औरंगाबाद के कार्यपालक अभियंता द्वारा लिखे गये पत्र में कहा गया है
कि एनएच 219 मोहनिया-भभुआ पथ के चौड़ीकरण व पुल-पुलियों का निर्माण आरंभ होना है. इसके कारण फाइबर ऑप्टिकल केबल तथा टेलीफोन पोल क्षतिग्रस्त होने की संभावना है. इसे देखते हुए पथ के आस-पास लगे फाइबर ऑप्टिकल केबल तथा टेलीफोन पोल को तत्काल हटाने अथवा कैरेज रास्ते से 15 मीटर दूर स्थान्तरित कराने को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाये. ताकि, संचार व्यवस्था निर्बाध रूप से जारी रह सके. अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो संचार साधनों के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में उच्च पथ प्रमंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी.
गौरतलब है कि जिला मुख्यालय को एनएच से जोड़नेवाले मोहनिया-भभुआ पथ का चौड़ीकरण कराया जाना है. इस पथ का मोहनिया एनएच से भभुआ शहर के एकता चौक तक लगभग 11 किलोमीटर तक चौड़ीकरण किया जाना है. इसका प्रस्ताव सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार से स्वीकृत किया जा चुका है. मिली जानकारी के अनुसार, इस पथ के चौड़ीकरण का निर्माण कराने के लिए सिविल संवेदक भी बहाल किया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें