चांद : देर सही दुरुस्त हुई बारिश से चारों तरफ पानी-पानी हो गया है. प्रखंड के कई गांव में बाढ़ से काफी हानि होने की संभावना जतायी जा रही है. क्योंकि, लगातार हो रही बरसात से प्रखंड के कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं. धान की फसल एवं बिचड़ा पानी में डूब गया है. जिससे किसान काफी परेशान है. एक तो बहुत विलंब से बारिश हुई. जिस किसी तरह से प्रखंड के कई गांव के किसानों ने मोटर मशीन चला कर धान की रोपनी की. वह सब धान की फसल बाढ़ के पानी में डूब गयी है.
धान की फसल को पानी में डूबने को लेकर किसान काफी चिंतित हैं. प्रखंड के सिरहिरा, सौखरा, पतेसर, पहरैचा , केकड़ा सहित कई गांव में धान की फसल को काफी क्षति है. साथ ही ज्यादा पानी हो जाने से रोपनी का काम भी बाधित है. सिरहिरा गांव के किसान होशिला सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अवधेश सिंह, प्रेम सिंह, गणेश राम सहित कई किसानों ने कहा कि जिस किसी तरह से मोटर मशीन चला कर रोपनी का काम कर लिया गया था. लेकिन, बाढ़ आ जाने से धान की सभी फसल पानी में डूब गयी है. जिससे गलने/सड़ने की संभावना है.