21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खनन पर पूरी तरह रोक, फिर भी दौड़ रहे बालू लदे ओवरलोडेड ट्रक

अब तक दो दर्जन से अधिक गाड़ियों पर लगाया जा चुका है जुर्माना मोहनिया नगर : बारिश के मौसम में लगे खनन पर पूरी तरह रोक के बावजूद बालू लदे ट्रक धड़ल्ले से कैमूर के रास्ते उत्तर प्रदेश गुजर रहे हैं. वैसे तो ओवरलोडेड गाड़ियों पर लगाम लगाने के लिए कैमूर जिला में एक दर्जन […]

अब तक दो दर्जन से अधिक गाड़ियों पर लगाया जा चुका है जुर्माना
मोहनिया नगर : बारिश के मौसम में लगे खनन पर पूरी तरह रोक के बावजूद बालू लदे ट्रक धड़ल्ले से कैमूर के रास्ते उत्तर प्रदेश गुजर रहे हैं. वैसे तो ओवरलोडेड गाड़ियों पर लगाम लगाने के लिए कैमूर जिला में एक दर्जन के लगभग अधिकारियों की तैनाती की गयी है.
उसके बावजूद ओवरलोड पर प्रशासन लगाम लगाने में विफल साबित हो रहा है. कैमूर जिले के मोहनिया में टोल प्लाजा पर गाड़ियों के आंकड़े बताते हैं. प्रतिदिन बालू लदे ओवरलोडेड 800 से अधिक ट्रक बिहार के कैमूर के रास्ते से होते हुए यूपी जाते हैं.
लेकिन, इन ओवरलोडेड ट्रकों पर लगाम लगाने के लिए तैनात एक दर्जन अधिकारी न तो सरकार के राजस्व काही फायदा करा पाते हैं और न ही गाड़ियों को ही धर पकड़ कर ओवरलोडिंग पर लगाम लगाने में सफल दिख रहे हैं. जिससे सरकार के भारी संख्या में राजस्व की गिरावट का सामना करना पड़ रहा है. ऐसी नहीं कि गाड़ियों के परिचालन में कमी है. लेकिन, राजस्व जरूर घट गया है.
दरअसल, लगातार हो रहे अवैध खनन बालू व ओवरलोडिंग के खिलाफ मंगलवार की रात्रि से ही कैमूर प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
जिसका नतीजा है कि बालू लदे ओवरलोडेड ट्रक एनएच दो को छोड़कर लिंक रास्तों से भाग रहे हैं. ताकि, जुर्माने की राशियों से बच सके. भले ही अधिकारी गश्ती और ड्यूटी की बात करते हो. लेकिन, टोल टैक्स के मुताबिक लगभग 500 से अधिक बालू की ओवरलोडेड ट्रकें आसानी से हर दिन निकल रहे हैं. प्रशासन द्वारा बुधवार तक 300 ओवरलोडेड ट्रकों को घेरा गया था.
बुधवार को अधिकारियों द्वारा एनएच दो के बगल में लाइन होटलों पर खड़ी ओवरलोडेड गाड़ियों की वीडियोग्राफी के साथ साथ अभियान में मौजूद अधिकारी भी बारी बारी से गाड़ियों का नंबर अपनी डायरी में दर्ज करते दिखे. जिससे अगर ये बालू की ओवर लोडेड ट्रकें भागती हैं. तो इन पर कार्रवाई की जा सके. अधिकारियों के इस अभियान से बुधवार की सुबह से ही एनएच दो पर ओवरलोडेड बालू गाड़ियों के साथ साथ मालिकों के भी आनन-फानन दिखा.
गाड़ियों को होटलों से हटवाकर दूसरी दिशा में बालू की ट्रकें लेकर चालक भागते दिखे. वहीं गाड़ियों का नंबर लिखने के साथ साथ खनन और परिवहन विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से प्रति ट्रक 31, 200 रुपये का चालान काट कर जुर्माने की राशि वसूली गयी. जिससे सरकार को लाखों रुपये राजस्व का फायदा भी हुआ.
बोले खनन पदाधिकारी
इस संबंध में खनन पदाधिकारी राजकुमार ने बताया कि 300 से अधिक गाड़ियों को घेराबंदी कर रखा गया है. बालू लदे ओवरलोड गाड़ियां चेकपोस्ट, होटल और सड़क के किनारे खड़ी है. सभी को चिह्नित किया जा रहा है.
वीडियोग्राफी भी गाड़ियों का कराया जा रहा है कि अगर गाड़ियां राजस्व जमा किये बिना चली जाती है, तो उन गाड़ियों और मालिकों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराया जायेगा. जब्त ओवर लोड बालू की ट्रकों के मालिकों द्वारा बुधवार दोपहतर तक दो दर्जन से अधिक बालू की ओवर लोडेड गाड़ियों से लाखों का जुर्माना वसूला गया है और गाड़ियों का चालान काटा जा रहा है. किसी भी हालत में ओवर लोडिंग बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
बोले आरटीओ
चेकपोस्ट पर ड्यूटी पर तैनात आरटीओ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि सरकार ने मुझे तो ड्यूटी के लिए भेज दिया. लेकिन, सुरक्षा के लिए मेरे साथ कोई पुलिस बल नहीं रहता है. जिस कारण मैं गाड़ियों को पकड़ नहीं पाता हूं. जिले में आये हुए लगभग एक माह होने को है. लेकिन, मुझे पुलिस बल नहीं मिला. मैंने इस मामले में वरीय अधिकारियों को लिखित भी दिया है.
बोले ट्रक यूनियन के अध्यक्ष
इस संबंध में कैमूर जिला ट्रक यूनियन अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने बताया कि बालू घाट मालिकों के द्वारा हम गाड़ी मालिकों से मनमानी रकम वसूली जा रही है. 17,500 रुपये और 10 हजार रुपये अधिक बालू देने के लिए जा रहे हैं. वहीं से 50 हजार जो ट्रक मालिक दे रहे हैं उनकी गाड़ियों पर बालू भरकर दिया जा रहा है. हम ट्रक मालिकों से मनमाना दाम वसूला जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें