भभुआ सदर : सोमवार को भभुआ थानाक्षेत्र के चांदो रुइया गांव में राजनीतिक वर्चस्व को लेकर कुछ लोगों द्वारा रोपनी करने जा रही एक पूर्व महिला वार्ड सदस्य को लात-घूसों से मार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया.
पिटाई से गंभीर रूप से घायल महिला को रोपनी करने जा रही अन्य महिलाएं व परिजन ट्रैक्टर पर लाद भभुआ थाने पहुंच गये और महिला की स्थिति दिखाते हुए पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग करने लगे. इधर, पुलिस ने जब घायल के साथ आयी भीड़ को देख उसे पहले इलाज की जरूरत बताते हुए सभी को सदर अस्पताल भेज दिया.
जहां महिला को भर्ती कर इलाज चल रहा है. पिटाई से घायल हुई पूर्व वार्ड सदस्य चांदो रुइयां गांव निवासी गर्जन बिंद की पत्नी प्रभा देवी बतायी जाती है. इस मामले को लेकर घायल महिला ने गांव के ही राज कुमार बिंद, उसकी पत्नी समदेईया देवी, बेटा पप्पू बिंद, छोटू बिंद, कमलेश बिंद के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाया है.
पीड़ित महिला ने उक्त लोगों के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया कि रविवार को उसने राजकुमार की पत्नी व पूर्व सरपंच रही सामदेईया देवी से इतना कहा था कि वह पूर्व में दो स्थानों के लिये चुनाव लड़ती थी, जिसके से वह एक सीट उसके लिये छोड़ दे. इस बात पर सभी आग बबूला हो उठे और उसे मारने के लिये दौड़ पड़े. लेकिन, वहां मौजूद लोगों के बीच बचाव से मामला सलट गया.
लेकिन, सोमवार सुबह वह भी उनके साथ रोपनी करने जा रही थी. तभी सभी नामजद आये और उसे लात-घूसों से पेट व चेहरे पर वार करने लगे. इससे वह घायल होकर वहीं गिर पड़ी. सदर अस्पताल में घायल पूर्व वार्ड सदस्य ने सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार को दिये अपने इस फर्द बयान में पूर्व में भी सभी आरोपियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.
वहीं, पुलिस इस मामले में महिला के आवेदन पर जांच में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी़ जल्द ही इसका पता लगाया जायेगा.