27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन भी आधार सेंटर पर होती रही जद्दोजहद

रामगढ़ सदर : दूसरे दिन भी रामगढ़ प्रखंड परिसर स्थित आधार सेंटर पर छात्र-छात्राओं और अभिभावकों की भीड़ लगी रही. प्रखंड में एकमात्र सेंटर होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. डरवन के कन्नीराम साह अपनी पोती रिमझिम जो कि कक्षा एक की छात्रा है. पिछले तीन दिनों से […]

रामगढ़ सदर : दूसरे दिन भी रामगढ़ प्रखंड परिसर स्थित आधार सेंटर पर छात्र-छात्राओं और अभिभावकों की भीड़ लगी रही. प्रखंड में एकमात्र सेंटर होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. डरवन के कन्नीराम साह अपनी पोती रिमझिम जो कि कक्षा एक की छात्रा है.
पिछले तीन दिनों से आ रहे हैं. मगर भीड़ अधिक होने के कारण ऑपरेटर तक नहीं पहुंच पाते हैं और पूरे दिन का समय खत्म हो जाता है. आधार कार्ड बनवाने आयी गोड़सरा की करुणा कुमारी और सीता कुमारी कहती हैं कि हम दूसरे दिन यहां आधार कार्ड बनवाने आये हैं. इंटर में नामांकन करवाना है और आधार कार्ड पर जन्म तिथि गलत है. इसके कारण नामांकन नहीं हो रहा है.
अगर यही हाल रहा तो लगता है कि हमारा नामांकन नहीं हो पायेगा. यह साल हमारा व्यर्थ ही बीत जायेगा. ऐसे ही कई छात्र-छात्राएं और अभिभावक हैं, जो पिछले कई दिनों से आधार सेंटर के लाइन में दिन व्यतीत कर शाम को निराश होकर घर वापस लौट जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें