गिरफ्तार ट्रक चालक को भेजा जायेगा जेल
Advertisement
बुझ गया बाबू लाल के घर का इकलौता चिराग, फैला मातम, पसरा सन्नाटा
गिरफ्तार ट्रक चालक को भेजा जायेगा जेल ओवरलोड बालू ट्रक काल बन कर दौड़ रही हैं सड़कों पर मोहनिया(नगर) : गुरुवार को सड़क दुर्घटना में ओवरलोडेड ट्रक ने कौड़ीराम गांव निवासी बाबूलाल के घर का इकलौत चिराक बुझा दिया. 12 वर्षीय व अपने पिता जिगर का टुकड़ा दीपक अपने घर का इकलौता पुत्र था. दीपक […]
ओवरलोड बालू ट्रक काल बन कर दौड़ रही हैं सड़कों पर
मोहनिया(नगर) : गुरुवार को सड़क दुर्घटना में ओवरलोडेड ट्रक ने कौड़ीराम गांव निवासी बाबूलाल के घर का इकलौत चिराक बुझा दिया. 12 वर्षीय व अपने पिता जिगर का टुकड़ा दीपक अपने घर का इकलौता पुत्र था. दीपक अपने दो बहनों से बड़ा था. दीपक अपने मां-पिता एवं दादा-दादी का लाडला था. दीपक के दादा राजनाथ सिंह ने बताया कि घर के समीप ही सड़क क्रॉस कर दीपक रोज पढ़ने जाता था लेकिन, गुरुवार मनसूह दिन ने घर को रोशन करनेवाला चिराग ही बुझा दिया. अपने पोते के गम में डूबे दादा एक ही बात कह कर रहे कि अब कौन बिस्कुट खरीदने के लिए पैसे मांगेगा. दीपक की मौत से उसका परिवार में मातमी सन्नाटा पसर गया है.
इस घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ दीपक के घर जुट गयी और परिजनों ढाढ़स बंधाने में जुट गयी. दीपक की दादी रो-रो कर कहती रही कि उम्र के इस पड़ाव में घर का चिराग बुझते देखने से पहले भगवान ने मुझे क्यों नहीं उठा लिया. अपने बेटे के गम में दहाड़े मार कर रो रही मां सुमिता देवी कहती रहीं कि हमने किसी का क्या बिगाड़ा था जो भगवान ने मेरे जिगर के टुकड़े को छीन लिया. बाबूलाल मजदूरी करते हैं.
उपद्रवियों पर होगी प्राथमिकी दर्ज: मोहनिया नगर. थाना क्षेत्र स्थित कौड़ीराम गांव के एक बच्चे की ट्रक से कुचल कर हुए मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. पथराव कर रहे उपद्रवियों खदेड़ने के लिए बचाव में पुलिस ने हवाई फायरिंग की. इस मामले में पथराव कर रहे उपद्रवियों को पुलिस चिह्नित कर रही है. ये कहते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष शंभु शंकर सिंह ने बताया कि उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
उपद्रवियों ने मचाया उत्पात
मोहनिया के कौड़ीराम के पास ओवरलोड बालू ट्रक की चपेट में आने से छात्र दीपक की मौत के बाद लोगों द्वारा किये गये एनएच दो जाम में कुछ उपद्रवी द्वारा किये गये पुलिस पर पथराव में मोहनिया के सर्किल इंस्पेक्टर राघव दयाल सहित आधा दर्जन पुलिस कर्मी घायल हो गये. घायल सभी लोगों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया. घायल पुलिस कर्मियों में बीएमपी पांच के जवान प्रवीण कुमार, होमगार्ड के जवान विजय गोसांई, धर्मेंद्र कुमार, हरिशंकर कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी घायल है. वहीं कई पुलिस कर्मी को हाथ एवं शरीर के कई जगह पर हल्की चोट आयी है.
स्थिति बिगड़ती देख बुलायी तीन थानों की पुलिस
मोहनिया के कौड़ीराम गांव के समीप गुरुवार की सुबह सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत के बाद शुरू हुए उपद्रव के बाद स्थिति बिगड़ने लगी. जिसे देखते हुए मोहनिया अनुमंडल के रामगढ़, कुदरा एवं अन्य थाना की पुलिस को बुलाया गया. जब इससे भी मामला शांत नहीं हुआ. तो पुलिस लाइन से एक बस पुलिस जवान पहुंचे जो मोर्चा को संभालते रहे. सार्जेंट मेजर भी घटनास्थल पर पुलिस जवान के साथ पहुंचे लेकिन, इसके पहले ही लोग शांत हो गये थे.
ग्रामीणों ने किया कौड़ीराम के पास ओवरब्रिज की मांग गुरुवार की सुबह कौड़ीराम गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक छात्र के मौत के बाद जुटे ग्रामीणों ने ओवरब्रिज की मांग किये. जाम छुड़ाने के लिए पहुंचे सीओ से ग्रामीणों ने मांग रखा कि एनएच दो पर इस गांव के पास ओवरब्रिज हो. ताकि, इस तरह की घटना न हो. सीओ द्वारा लिख कर मांग को देने की बात कही गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement