भभुआ शहर : गुरुवार को सदर प्रखंड के बीडीओ, सीओ और बीईओ द्वारा बूथों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान अधिकारियों द्वारा देखा गया कि बीएलओ अपने बूथ पर मतदाता सूची में संशोधन कर रहे हैं कि नहीं. सीओ आदित्य कुमार सिंह ने बताया कि सदर प्रखंड के महुआरी गांव के आंगनबाड़ी केंद्र, सेमरा, हरनाटांड़, कर्मा, पंचगवा आदि गांव के आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूल स्थित बूथ का निरीक्षण किया गया. बीईओ मालती नगीना ने सपनवतियां, शिवपुर गांव बूथों का निरीक्षण किया.
सदर प्रखंड के प्रभारी बीडीओ प्रदीप कुमार झा द्वारा भभुआ के बूथ संख्या 74 पर बीएलओ के संसोधन कार्य की जांच की. बीडीओ ने बताया कि बीएलओ को निर्देश दिया गया है कि मतदाताओं को सूचना दे कि सभी मतदाता अपने घर पर रहे. पुराने मतदाता सूची से एक मतदाता से उनके परिवार के पूछताछ करें. पुराने मतदाता सूची के सीरियल नंबर से नये मतदाता सूची में जाकर नाम मिलाते हुए उनका मोबाइल नंबर व हस्ताक्षर करायें.