15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब शहर में उड़ते प्लास्टिक को खरीदेगी नगर सरकार

इधर-उधर फेंके गये प्लास्टिक लाने पर दो रुपये प्रति किलो की दर से खरीदेगी नगर पर्षद अधिक पॉलीथिन लाने पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय के रूप में मिलेगा पांच, दो और एक हजार का अलग से इनाम भभुआ सदर : शहर में नगर पर्षद अब वैसे लोगों का विकास करने जा रही है, जिनके जीवन […]

इधर-उधर फेंके गये प्लास्टिक लाने पर दो रुपये प्रति किलो की दर से खरीदेगी नगर पर्षद

अधिक पॉलीथिन लाने पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय के रूप में मिलेगा पांच, दो और एक हजार का अलग से इनाम
भभुआ सदर : शहर में नगर पर्षद अब वैसे लोगों का विकास करने जा रही है, जिनके जीवन की गाड़ी शहर में कूड़ा कचरा बिन कर चलता हो, अब वैसे लोगों द्वारा लाये गये पॉलीथिन को नगर पर्षद खरीदेगी. इसके लिए नगर पर्षद द्वारा जल्द आपसी सहमति से निर्णय लेते हुए एक से पांच जून तक चल रहे विश्व पर्यावरण दिवस पर इसे शहर में लागू कर दिया जायेगा. शहर को कचरामुक्त करने के लिए प्रयासरत नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव ने इस योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अगर सहमति बन जाती है, तो नगर पर्षद शहर में जगह-जगह फैले रहनेवाले केवल पॉलीथिन को दो रुपये प्रति किलो के भाव से खरीदेगी.
लेकिन, पॉलीथिन लाने वालों की उम्र 14 वर्ष से अधिक होगी और इस कार्य में नगर पर्षद के सफाईकर्मी व उनके परिवार के लोग सम्मिलित नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि इस बार भारत सरकार ने भी विश्व पर्यावरण दिवस का थीम बिट प्लास्टिक मुक्त भारत रखा है. क्योंकि, आज लोग प्लास्टिक के बढ़ते प्रयोग और उनसे हो रही पर्यावरणीय क्षति से भलीभांति परिचित है. अमूमन शहर में पॉलीथिन का प्रयोग कर उसे नाले में डाल दिया जाता है, जो नदी के रास्ते समुद्र में जाकर पर्यावरण को क्षति पहुंचा रहा है.
कार्यपालक पदाधिकारी ने अपने शहर में यहां-वहां फेंके गये पॉलीथिन को खरीदनेवाली इस योजना के बारे में बताया कि ऐसा सिस्टम पोर्ट ब्लेयर में लागू है, जहां शहर में फेंके गये कचरे को वहां की नगर निगम स्वयं खरीदती है और फिर या तो उसका रिसाइकिल करती है या फिर प्लास्टिक के बड़े मंडियों में बेच देती है.
फोर एप्रोच से होगी अभियान की शुरुआत शहर को पॉलीथिन मुक्त करने के बारे में नोडल बनाये गये उज्ज्वल कुमार पांडेय ने बताया कि एक जून से पांच जून तक चलाये जाने वाले अभियान में फॉर अप्रोच यानी चार स्थिति से चलाया जायेगा. इसमें पहले रिफ्यूज यानी लोगों से पॉलीथिन नहीं अपनाने, दूसरे में रिड्यूस यानी कम से कम उपयोग, तीसरे में रीयूज यानी, अगर पॉलीथिन का इस्तेमाल हो रहा है तो वह 40 माइक्रोन से अधिक हो और उसे बार-बार प्रयोग में लाये जाने और चौथा पॉलीथिन को नष्ट करने की बातें शहरवासियों को बतायी जायेगी.
सुबह आठ से दोपहर 12 बजे होगी खरीद
नगर पर्षद ईओ ने बताया कि नप पॉलीथिन सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक अपने नगर पर्षद परिसर में प्रति दो रुपये किलो के भाव से खरीदेगी. इसके साथ ही जिनका पॉलीथिन अधिक होगा, उन्हें पहला पुरस्कार भी देगी. कहा कि इस अभियान के तहत पॉलीथिन चुन कर लाने वाले को पहले, दूसरे और तीसरे के रूप के नप सबसे अधिक पॉलीथिन लाने वाले को प्रथम पुरस्कार के रूप में पांच हजार, दूसरे सबसे अधिक पॉलीथिन पर दो हजार और तीसरे सबसे अधिक पॉलीथिन लानेवाले को एक हजार का पुरस्कार उनके लाये पॉलीथिन के कीमतों के अलावे ऊपर से नगर पर्षद देगी.
नगर पर्षद कार्यालय भी होगा पॉलीथिन मुक्त
नगर पर्षद ईओ अनुभूति श्रीवास्तव ने बताया कि भभुआ में नगर पर्षद कार्यालय को जल्द ही पॉलीथिन मुक्त क्षेत्र करने का प्रयास किया जा रहा है. हाल फिलहाल नप कार्यालय के कर्मचारियों व अधिकारियों को भी कार्यालय परिसर में पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने का निर्देश भी दिया जा चुका है. उन्होंने बताया कि पांच जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग के सहयोग से एक जन जागरूकता अभियान चलाते हुए नप कार्यालय परिसर के अलावे शहर में जगह-जगह पौधारोपण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें