18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटरनेट साथी ग्रामीण महिलाओं को करेंगी डिजिटल साक्षर

भभुआ में इंटरनेट साथी के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ छह महीने में 700 ग्रामीण महिलाओं को इंटरनेट के बारें में करेंगी जागरूक भभुआ शहर : बुधवार को सदर प्रखंड के बहुउद्देश्यीय भवन में डिजिटल इंडिया से जोड़ कर महिलाओं को इंटरनेट के बारे में जागरूक करने के लिए दो दिवसीय इंटरनेट साथी प्रशिक्षण […]

भभुआ में इंटरनेट साथी के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

छह महीने में 700 ग्रामीण महिलाओं को इंटरनेट के बारें में करेंगी जागरूक
भभुआ शहर : बुधवार को सदर प्रखंड के बहुउद्देश्यीय भवन में डिजिटल इंडिया से जोड़ कर महिलाओं को इंटरनेट के बारे में जागरूक करने के लिए दो दिवसीय इंटरनेट साथी प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. यह प्रशिक्षण टाटा ट्रस्ट, गूगल फिया के संयुक्त सहयोग से पटना की इजाद नामक संस्था द्वारा दिया जा रहा है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी बीडीओ प्रदीप कुमार झा ने किया. बताया गया कि इंटरनेट साथी को प्रशिक्षण देने का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को इंटरनेट के विषय में जानकारी देना है. इंटरनेट साथी प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने-अपने क्षेत्र में जाकर ग्रामीण महिलाओं को मोबाइल व इंटरनेट संबंधी जानकारी देंगी कि इंटरनेट किस प्रकार चलाया जाता है.
ग्रामीण महिलाओं को बताया जायेगा कि मोबाइल से इंटरनेट के माध्यम से किस प्रकार रिजल्ट निकालना, महिलाओं से संबंधित जानकारी किस प्रकार प्राप्त करेंगे. यह भी बताया गया कि जिले के 120 गांवों में इंटरनेट साथी द्वारा ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इंटरनेट साथी द्वारा छह महीने में 700 महिलाओं को डिजिटल साक्षर बनाना है. इसमें 30 इंटरनेट साथी को प्रशिक्षण दिया गया. इंटरनेट साथी द्वारा निर्धारित लक्ष्य तक ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षण दे दिया जायेगा तो इंटरनेट साथी को छह हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. प्रशिक्षण के बाद प्रत्येक इंटरनेट साथी को दो नोकिया का मोबाइल दिया जायेगा. इससे वे अपने गांव में जाकर महिलाओं को दो घंटे में इंटरनेट चलाने के बारें में जागरूक करेंगी. एक दिन में इंटरनेट साथी दस महिलाओं को प्रशिक्षण देंगी. प्रशिक्षण ओमप्रकाश मनी, प्रवीण कुमार गौतम, सुशील कुमार, शैलेश कुमार, पीएमजी से सुरेंद्र सहवाल के द्वारा दिया गया. मौके पर पटना इजाद से आये प्रोग्राम मैनेजर कहकशा, मो इसमाइल, प्रखंड कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र शर्मा, रामराज शर्मा सहित कई इंटरनेट साथी उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें