मुख्य आरोपित मृतक संगीता का पड़ोसी सोनू चौधरी गिरफ्तार
Advertisement
हमारी नहीं तो किसी की नहीं होगी संगीता, इसी कारण से प्रेमी सोनू ने संगीता की कर दी हत्या
मुख्य आरोपित मृतक संगीता का पड़ोसी सोनू चौधरी गिरफ्तार घटना को अंजाम देते देख लेने के कारण हरिद्वार यादव की हुई हत्या भभुआ कार्यालय : बीते दो मई को सोनहन थाना क्षेत्र के कनपरा गांव के पास कोचस की रहनेवाली संगीता नामक नवविवाहिता व हरिद्वार यादव नामक अधेड़ के डबल मर्डर मामले का कैमूर पुलिस […]
घटना को अंजाम देते देख लेने के कारण हरिद्वार यादव की हुई हत्या
भभुआ कार्यालय : बीते दो मई को सोनहन थाना क्षेत्र के कनपरा गांव के पास कोचस की रहनेवाली संगीता नामक नवविवाहिता व हरिद्वार यादव नामक अधेड़ के डबल मर्डर मामले का कैमूर पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है. इस हत्याकांड को संगीता के प्रेमी पड़ोस में रहनेवाले सोनू चौधरी ने ही अपने दोस्तों के साथ मिल कर अंजाम दिया था. इस घटना को अंजाम देते कनपरा के हरिद्वार यादव ने उस रास्ते से जाते वक्त देख लिया था. इसी लिए सोनू चौधरी ने सबूत मिटाने व किसी को पता न चल जाये, इसलिए हरिद्वार यादव की भी हत्या कर दी थी. पुलिस ने मुख्य आरोपित सोनू चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है.
मंगलवार को भभुआ एसडीपीओ अजय प्रसाद ने बताया कि कोचस के वार्ड नंबर पांच की रहनेवाली संगीता कुमारी अपने पड़ोस के रहनेवाले सोनू चौधरी से प्रेम करती थी. 26 अप्रैल 2018 को संगीता की शादी कैमूर जिले के कुढ़नी गांव निवासी महेश चौधरी से हुई थी. 26 अप्रैल को शादी के बाद संगीता अपने ससुराल कुढ़नी चली गयी थी. लेकिन, चार दिन बाद 29 अप्रैल को वह विदा होकर कोचस चली आयी. इधर, उसका प्रेमी सोनू चौधरी दिल्ली में सब्जी की दुकान चलाता था.
जब उसे पता चला कि संगीता मायके आयी हुई है तो वह दो मई की सुबह कोचस पहुंचा. उसके साथ आये उसके चार दोस्त गाजीपुर अतरवली के रहनेवाले सरनजीत नोनिया, राकेश नोनिया, सनोज कुमार व हिंदी नोनिया मोहनिया में ही ठहर गये. उसके चारों दोस्त दिल्ली में ही उसके साथ सब्जी की दुकान चलाते थे. सोनू चौधरी दो मई की सुबह संगीता को लेकर बस द्वारा पहले कुदरा पहुंचा. फिर वहां से हत्या को अंजाम देने के लिए सुनसान जगह कनपरा गांव के निकट लड़की को लेकर नदी के पास पहुंचा. गिरफ्तार सोनू चौधरी ने पुलिसिया पूछताछ में बताया है कि वह संगीता की शादी से दुखी था. उसके मन में यह बात आयी कि संगीता अगर उसकी नहीं हुई, तो किसी की नहीं होगी. इसी कारण से उसे कनपरा के पास सुनसान क्षेत्र में लाकर अपने चारों दोस्तों के साथ मिल कर उसकी गला काट हत्या कर दी.
लेकिन, उसी वक्त उस रास्ते से गुजर रहे कनपरा के हरिद्वार यादव ने लड़की के चिल्लाने पर उनलोगों को हत्या करते देख लिया. और लड़की को बचाने के लिए दौड़ा, तो सोनू और उसके चारों दोस्तों ने मिल कर गमछा से गला दबा कर हत्या कर दी. और सोनू अपने चारों दोस्तों के साथ लड़की का मोबाइल व सिम लेकर वापस दिल्ली फरार हो गया.
जांच के क्रम में सोनू का नाम सामने आने के बाद सोनहन थानेदार चंद्रमणी द्वारा सोनू को कनपरा जाने के क्रम में गिरफ्तार कर लिया. सख्ती से पूछताछ के बाद उसने पुलिस के सामने हत्या कांड से जुड़ी सारी कहानी उगल दिया. सोनू के पास से संगीता का सिम भी बरामद कर लिया गया है. वहीं, हत्याकांड में शामिल उसके चारों दोस्तों की गिरफ्तारी के लिए भी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement