पोस्टऑफिस के सामने सब्जी विक्रेताओं की बनायी जा रही है अवैध मंडी
Advertisement
खुद हटा लें सड़कों से अवैध कब्जा नहीं तो जब्त होंगे ठेले व खोमचे
पोस्टऑफिस के सामने सब्जी विक्रेताओं की बनायी जा रही है अवैध मंडी देर शाम जांच के दौरान वाहन के ऊपर बैठे व तीन सवारी वाले बाइक सवारों का लगा क्लास भभुआ सदर : रविवार देर शाम भभुआ एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह और एसडीपीओ अजय प्रसाद द्वारा शहर के नगर पर्षद से मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल तक […]
देर शाम जांच के दौरान वाहन के ऊपर बैठे व तीन सवारी वाले बाइक सवारों का लगा क्लास
भभुआ सदर : रविवार देर शाम भभुआ एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह और एसडीपीओ अजय प्रसाद द्वारा शहर के नगर पर्षद से मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल तक माइकिंग कर अतिक्रमणकारियों द्वारा सड़क पर अवैध तरीके से लगाये गये ठेला, खोमचा को स्वयं हटा लेने का आदेश देते नजर आये. लेकिन पुराने जगहों से अतिक्रमण हटाने के बजाय अतिक्रमणकारी ठीक इसके विपरीत प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश को अनसुना करते हुए पोस्टऑफिस के सामने सड़क पर सब्जी विक्रेता एक नयी अवैध मंडी बनाने में जुटे हुए हैं. अभी उक्त स्थल पर आधा दर्जन सब्जी विक्रेताओं का ठेला का लगना शुरू हो गया है और दिन-प्रतिदिन इसकी संख्या बढ़ती जा रही है
और यह स्थिति पोस्ट आॅफिस के सामने ही नहीं है, बल्कि अतिक्रमणकारी शहर में कई जगहों पर धीरे-धीरे अपना पांव फैला सड़कों को गली बनाने में लगे हुए हैं. जयप्रकाश चौक पर सब्जी विक्रेताओं के लिए वन विभाग जाने वाले रोड के किनारे लंबी चौड़ी जगह दी गयी है. लेकिन, सब्जी विक्रेता अपना ठेला लेकर पटेल चौक के पास सड़क पर दोनों तरफ अवैध तरीके से ठेला लगा कर अवैध मंडी बनाये हुए हैं.
रविवार को एसडीएम व एसडीपीओ द्वारा अतिक्रमणकारियों से स्वयं अपना अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया. अन्यथा आगे अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों के ठेला, खोमचा जब्त करने की हिदायत दी गयी. लेकिन, इसका कितना असर अतिक्रमणकारियों पर होगा. यह तो आनेवाला वक्त ही बतायेगा. हालांकि इसके पहले भी इस तरह के हिदायतें प्रशासन द्वारा दी गयी थीं. लेकिन, इसका कोई खास असर भभुआ की सड़कों पर नहीं देखने को मिला. अतिक्रमणकारियों को हिदायत देने के बाद एसडीएम व एसडीपीओ एकता चौक के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. उस दौरान दोनों अधिकारियों के वाहनों के जांच में उतरने से हड़कंप मच गया.
इस दौरान लहरिया कट और बाइक पर तीन सवारी के साथ व वाहनों के छतों पर सवार होकर जा रहे लोगों की अधिकारियों ने जमकर क्लास लगाया और वैसे लोगों को उठक-बैठक कराते हुए फिर ट्रैफिक रूल तोड़ने पर कानूनी कार्रवाई करने को कहा. एसडीपीओ अजय प्रसाद ने बताया कि शहर में लगातार सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जायेगा, जो लोग परिवहन नियमों का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. रविवार को वाहन जांच के दौरान भभुआ थानाध्यक्ष सत्येंद्र राम सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement