भगवानपुर : शुक्रवार की दोपहर 12 बजे प्रखंड मुख्यालय परिसर में खरीफ महाअभियान सह महोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख बेबी गुप्ता ने किया. कार्यक्रम में किसानों को वैज्ञानिक, जिले से आये कृषि विशेषज्ञों व पदाधिकारियों द्वारा प्रशिक्षित किया गया. प्रखंड की अनेक पंचायतों से हजारों की संख्या में जुटे किसानों ने इस कार्यक्रम के दौरान कृषि वैज्ञानिक व विशेषज्ञों से कृषि संबंधित अनेक सलाह ली. विशेषज्ञों ने किसानों को बताया कि जमीन के हिसाब से फसल का किस्म होना चाहिए, तब जाकर अधिक से अधिक पैदावार होगा. अगर समय पर बारिश ना हो तो फसल के बीज के किस्म को जरूरत के अनुसार चयन करना होता है. कृषि वैज्ञानिक अमित कुमार ने कार्यक्रम के दौरान किसानों को धान की खेती का जिक्र करते हुए फसल में खरपतवार अधिक मात्रा में होने पर उसे नियंत्रित करने का तरीका बताया.
Advertisement
शुक्रवार की दोपहर 12 बजे प्रखंड मुख्यालय परिसर में खरीफ महाअभियान
भगवानपुर : शुक्रवार की दोपहर 12 बजे प्रखंड मुख्यालय परिसर में खरीफ महाअभियान सह महोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख बेबी गुप्ता ने किया. कार्यक्रम में किसानों को वैज्ञानिक, जिले से आये कृषि विशेषज्ञों व पदाधिकारियों द्वारा प्रशिक्षित किया गया. प्रखंड की अनेक पंचायतों से हजारों की संख्या में जुटे […]
फलदार पौधे लगाने की दी सलाह: कार्यक्रम में उप परियोजना निदेशक नवीन कुमार सिंह ने किसानों को जमीन के मेरिट के अनुसार फलदार पौधों को लगाने की सलाह दी. उन्होंने किसानों को प्रशिक्षित करते हुए बताया कि अगर आप की जमीन उबड़-खाबड़ हो, तो उसमें फलदार पौधे लगायें तथा अच्छी तरह से देखरेख करें. इससे किसानों की जमीन का सही इस्तेमाल करते हुए अच्छा आय कमाने का मौका मिलेगा. उन्होंने पहाड़ी क्षेत्र के किसानों की निजी जमीनों पर प्लांट लगाने के लिए अधिक बल दिया.
26 से 30 मई तक उपादान वितरण कार्यक्रम रहेगा जारी
विशेषज्ञों ने बताया कि खुदाई, बुआई, सिंचाई, खाद, लेबर, तार से घेराबंदी सहित तमाम तरह की सुविधा किसानों को सरकार दे रही है. अगर किसान अपने लगाये हुए कुल पौधों का 70 से 80 परसेंट भी पौधों को बचा कर रखते हैं, तो किसानों को फायदा तो होगा ही. साथ साथ पर्यावरण का भी विकास संभव हो सकेगा. प्रखंड के उप प्रमुख धर्मेंद्र यादव ने कहा कि किसानों को पिछले वर्ष का अनुदान भी निर्गत कराया जाये. वही, 26 से 30 मई तक प्रखंड के किसानों के लिए उपादान वितरण कार्यक्रम जारी रहेगा. बीएओ सरोज कुमार, भूमि संरक्षण पदाधिकारी श्याम बिहारी सिंह, कृषि वैज्ञानिक अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement