29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ पर लगाया अवैध निकासी का आरोप

दुर्गावती : प्रखंड कार्यालय से स्वच्छता अभियान के तहत बिना होर्डिंग-बैनर लगाये ही दो लाख 70 हजार रुपये की निकासी बीडीओ व प्रखंड समन्वयक की मिलीभगत से करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में 23 मई को प्रखंड प्रमुख दुर्गावती ने राशि निकाल उपयोग नहीं किये जाने को लेकर डीएम को आवेदन […]

दुर्गावती : प्रखंड कार्यालय से स्वच्छता अभियान के तहत बिना होर्डिंग-बैनर लगाये ही दो लाख 70 हजार रुपये की निकासी बीडीओ व प्रखंड समन्वयक की मिलीभगत से करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में 23 मई को प्रखंड प्रमुख दुर्गावती ने राशि निकाल उपयोग नहीं किये जाने को लेकर डीएम को आवेदन दिया है. प्रखंड प्रमुख द्वारा डीएम को दिये गये आवेदन पत्रांक संख्या 68 में बताया गया है कि प्रखंड कार्यालय से दिनांक 23 जनवरी 2018 को प्रखंड विकास पदाधिकारी (अतिरिक्त प्रभार) जर्नादन तिवारी एवं प्रखंड समन्वयक

(स्वच्छता) की मिलीभगत से प्रखंड में स्वच्छता के ऊपर खर्च किये जानेवाले दो लाख 70 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है, जो सरासर घोटाले की ओर इशारा कर रहा है. प्रखंड प्रमुख ने जिलाधिकारी कैमूर से इस मामले में जांच कार कार्रवाई की मांग की है. साथ ही उक्त पत्रांक के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गावती, अनुमंडल पदाधिकारी मोहनिया, उप विकास आयुक्त कैमूर को भी एक प्रतिलिपि प्रखंड प्रमुख द्वारा दी गयी है.

गौरतलब है कि जर्नादन तिवारी रामगढ़ में बीडीओ के पद पर पदस्थापित हैं. उन्हें दुर्गावती बीडीओ की अनुपस्थिति में दुर्गावती का अतिरिक्त प्रभार मिला था. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार प्रसून ने बताया कि प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा उक्त मामले में आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें