Advertisement
साढ़े 12 हजार रुपये घूस लेते लिपिक गिरफ्तार
मोहनिया शहर (कैमूर) : पटना से आयी निगरानी की टीम ने शुक्रवार को नगर पंचायत मोहनिया के लिपिक ईशा अली को एक संवेदक के बिल के भुगतान के लिए साढ़े 12 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. लिपिक के खिलाफ नगर पंचायत में सड़क व नाले का निर्माण करानेवाले संवेदक ने बिल के भुगतान […]
मोहनिया शहर (कैमूर) : पटना से आयी निगरानी की टीम ने शुक्रवार को नगर पंचायत मोहनिया के लिपिक ईशा अली को एक संवेदक के बिल के भुगतान के लिए साढ़े 12 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. लिपिक के खिलाफ नगर पंचायत में सड़क व नाले का निर्माण करानेवाले संवेदक ने बिल के भुगतान के लिए घूस मांगे जाने की शिकायत निगरानी विभाग पटना से की थी. निगरानी की टीम आरोपित लिपिक को अपने साथ पटना ले गयी है. पटना से पहुंचे निगरानी के डीएसपी सुभाष साह ने बताया कि रामगढ़ निवासी यमुना राम के पुत्र महेंद्र राम ने नगर पंचायत क्षेत्र में सड़क व नाली का निर्माण कराया था. उसके बिल के भुगतान के लिए मोहनिया नगर पंचायत के लिपिक ईशा अली ने साढ़े 12 हजार रुपये की मांग की थी.
इस पर संवेदक ने 17 मई को इसकी शिकायत पटना निगरानी विभाग से की थी. निगरानी विभाग की टीम ने इसकी जांच करने शुक्रवार को मोहनिया पहुंची, जहां शिकायत को सही पाते हुए लिपिक ईशा अली को संवेदक द्वारा दिये गये साढ़े 12 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement