18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के सर्वांगीण विकास में सबकी सहभागिता जरूरी

डीएम ने पहली बार जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों के साथ विकास कार्यों पर की चर्चा समस्याओं को सुन कर दिया निदान का भरोसा भभुआ नगर : जिले के सर्वांगीण विकास में सिर्फ जिला प्रशासन ही नहीं जनप्रतिनिधि व समाजसेवियों की भी प्रमुख भूमिका है. सबकी सहभागिता से ही जिले को विकास के पथ पर अग्रसर करना […]

डीएम ने पहली बार जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों के साथ विकास कार्यों पर की चर्चा

समस्याओं को सुन कर दिया निदान का भरोसा
भभुआ नगर : जिले के सर्वांगीण विकास में सिर्फ जिला प्रशासन ही नहीं जनप्रतिनिधि व समाजसेवियों की भी प्रमुख भूमिका है. सबकी सहभागिता से ही जिले को विकास के पथ पर अग्रसर करना है. उपरोक्त बातें डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने पहली बार सभाकक्ष में जिले के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और गण्यमान्य व्यक्तियों के साथ हुई बैठक के दौरान कहीं. डीएम ने उपस्थित लोगों से समस्याओं को सुन कर उसके निदान का भरोसा दिलाया. उन्होंने बताया कि पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए प्रतिदिन 50 से 60 चापाकलों की मरम्मत की जा रही है. शैक्षणिक व्यवस्था को भी दुरुस्त करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को कई निर्देश दिये गये. शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा को बेहतर करने के लिए कई कदम उठाये गये हैं. इसका असर आनेवाले दिनों में दिखेगा.
डीएम ने आगे बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग और पथ निर्माण विभाग को जिले की सड़कों की स्थिति और मरम्मत कार्य की रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर देने का निर्देश दिया गया है. मोहनिया के मुंडेश्वरी गेट के आसपास जाम की समस्या से निबटने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है. बस पड़ाव से निकल कर गेट पर अनावश्यक रूप से वाहन का ठहराव करनेवाले दोषी चालकों का लाइसेंस रद्द किया जायेगा. चांदनी चौक के नाला को दुरुस्त करने की योजना बनायी गयी है.
शहर हमारा चेहरा, होंगे कई काम : डीएम ने कहा कि शहर हमारा चेहरा होता है. शहर साफ व स्वच्छ रहेगा, तभी यहां पर्यटक आयेंगे और रुकेंगे, जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा और आमदनी बढ़ेगी. उन्होंने नगर पर्षद भभुआ के कार्यपालक पदाधिकारी को ठेला विक्रेता और फुटपाथ विक्रेताओं को गर्ल्स हाइस्कूल के समीप सब्जीमंडी में शिफ्ट कराने के लिए सख्ती के साथ कार्रवाई का आदेश दिया. डीएम ने कहा कि व्यवस्था को उपलब्ध संसाधनों से ही दुरुस्त करना है. मुंडेश्वरी धाम में रोपवे और इको पार्क सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य के बारे में भी चर्चा की गयी. उन्होंने बताया कि अधौरा में 13 सड़क बनाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है, जो शीघ्र ही मूर्त रूप लेगा.
जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने भी रखी अपनी बात
इस महत्वपूर्ण बैठक में जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने भी शहर सहित जिले की विभिन्न समस्याओं और उनके समाधान को लेकर अपने विचार रखें. जिप अध्यक्ष विश्वंभरनाथ सिंह ने प्रशासन के हर कदम के साथ मिल कर चलने की बात कही. जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश आर्य, समाजसेवी नीरज पांडेय, क्रिकेट संघ के सचिव दिलीप सिंह, जिला योजना समिति के सदस्य दिनेश गुप्ता, समाजसेवी बिरजू पटेल सहित अन्य ने भी अपनी बात रखी. इनके द्वारा भभुआ शहर के सौंदर्यीकरण,
शमशान स्थल को विकसित करने, भभुआ शहर में पानी निकासी के लिए सीवरेज सिस्टम का निर्माण, गंदगी फैलानेवालों के विरुद्ध जुर्माने लगाने, दुर्गावती जलाशय से सिंचाई के लिए नहरों का नेटवर्क बनाने, मोहनिया स्टूवरगंज के सब्जी मार्केट को रामगढ़ ओवरब्रिज के नीचे स्थातांतरित करने, किसानों के सलाह पर बीज की उपलब्धता, मोहनिया बस पड़ाव को अन्यत्र ले आदि बातों को रखा. बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष उमाशंकर जायसवाल, वार्ड पार्षद मोहम्मद याहिया खां, अनिल कुमार सिंह, एसडीसी रमेश चंद्र चौधरी, डीपीआरओ मनोज कुमार गुप्ता सहित कई मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें