भभुआ सदर : सोमवार की शाम दुर्गावती थाना क्षेत्र के पसपीपरा कर्णपुरा गांव में एक महिला के साथ छेड़खानी की गयी. विरोध करने पीड़िता के घरवाले जुटे, तो आरोपित ने उनके साथ भी मारपीट की और टांगी से हमला कर दिया. इस घटना में छेड़खानी की शिकार हुई महिला के साथ उसके देवर व देवरानी गंभीर रूप से घायल हो गयी. तीनों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. घायलों द्वारा दुर्गावती थाने में गांव के ही दुर्गा गोड़ पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए शिकायत की है.
वहीं, इस मामले में पूछने पर दुर्गावती थाने के अधिकारी ने ऐसी किसी घटना से इन्कार किया. इधर, सदर अस्पताल में भर्ती पीड़ित महिला ने बताया कि वह सोमवार को दुर्गावती बाजार करने जा रही थी. दुर्गावती स्टेशन रोड पर उतर कर वह पैदल चलने लगी कि इसी दौरान दुर्गा गोड़ ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी. जब महिला गांव पहुंच कर दुर्गा की पत्नी से शिकायत करने गयी और जैसे ही वह वापस लौटने लगी, तो उसी दौरान आरोपित ने उसे पकड़ कर पिटाई कर दी. जब उसे पिटता देख उसके देवर और देवरानी बचाने आये, तो उनके साथ भी मारपीट कर टांगी से हमला करते हुए उन्हें घायल कर दिया गया. इस मामले में अस्पताल में भर्ती घायलों ने पुलिस से आरोपित पर कार्रवाई की गुहार लगायी है.