27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सा पदाधिकारी अधौरा का वेतन रुका

तीन दिनों के अंदर मांगा गया स्पष्टीकरण भभुआ : अधौरा प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का ड्यूटी में कोताही को लेकर वेतन रोक दिया गया है. साथ ही सिविल सर्जन कैमूर द्वारा तीन दिनों के अंदर अपना स्पष्टीकरण देने का भी निर्देश दिया गया है. गौरतलब है कि प्रखंड के लोहरा […]

तीन दिनों के अंदर मांगा गया स्पष्टीकरण

भभुआ : अधौरा प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का ड्यूटी में कोताही को लेकर वेतन रोक दिया गया है. साथ ही सिविल सर्जन कैमूर द्वारा तीन दिनों के अंदर अपना स्पष्टीकरण देने का भी निर्देश दिया गया है. गौरतलब है कि प्रखंड के लोहरा सरईनार मोड़ पर रविवार को एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गया था. इसमें सात बराती घायल हो गये थे. लेकिन, जब घायलों को इलाज के लिये सुबह 10 बजे के आसपास अधौरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,
तो अधौरा में कोई चिकित्सक उपलब्ध नहीं था. घायलों के इलाज की खानापूर्ति उपस्थित दो एएनम द्वारा की गयी. बाद में घायलों को बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया. इधर, मिली जानकारी के अनुसार इस मामले को लेकर सिविल सर्जन कैमूर डॉ नंदेश्वर प्रसाद द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अधौरा को नोटिस जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि हादसे के दिन कोई चिकित्सक उपलब्ध नहीं होने के कारण घायलों के उपचार में कठिनाई का सामना करना पड़ा.
जबकि उक्त तिथि को आपके अवकाश में होने की कोई सूचना प्राप्त नहीं थी तथा अन्य किसी भी चिकित्सक का अवकाश स्वीकृत नहीं था. इस तरह आपका और अन्य चिकित्सकों का बिना अवकाश आनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहना दोषपूर्ण कार्यशैली और सरकारी कर्मी के आचरण के प्रतिकूल है. अत: निर्देश है कि तीन दिनों के अंदर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें कि आनाधिकृत रूप से क्यों अनुपस्थित थे. स्पष्टीकरण का जवाब देने तक आपका वेतन अवरुद्ध किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें