27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर से दोस्त के साथ गया था चाउमीन खाने, पेड़ से लटकती मिली लाश

भभुआ सदर : रविवार की देर शाम अखलासपुर से पश्चिम सिकठी जानेवाली सड़क के किनारे जामुन के एक पेड़ से लटकते युवक के शव की पहचान हो गयी है. मृत युवक सोनहन थाना क्षेत्र के भोखरा गांव निवासी भागवत प्रसाद का 15 वर्षीय बेटा राहुल कुमार उर्फ रंजन बताया जाता है, जो कि भभुआ के […]

भभुआ सदर : रविवार की देर शाम अखलासपुर से पश्चिम सिकठी जानेवाली सड़क के किनारे जामुन के एक पेड़ से लटकते युवक के शव की पहचान हो गयी है. मृत युवक सोनहन थाना क्षेत्र के भोखरा गांव निवासी भागवत प्रसाद का 15 वर्षीय बेटा राहुल कुमार उर्फ रंजन बताया जाता है, जो कि भभुआ के वार्ड 11 चकबंदी रोड में रहनेवाले अपने दादा लाल बहादुर प्रसाद के यहां रह कर नौवीं में पढ़ रहा था.
मृतक की पहचान उस वक्त हुई जब उसके सिलौटा कॉलोनी में रहनेवाले एक रिश्तेदार ने प्रभात खबर में ‘अखलासपुर में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव’ खबर को
पढ़ इसकी जानकारी युवक को दर-दर ढूंढ़ते फिर रहे घरवालों को दी,
तब घरवालों ने सोमवार सुबह 10 बजे सदर अस्पताल पहुंचे और मुर्दाघर में रखे शव की पहचान राहुल के रूप में की. शव के राहुल के रूप में पुष्टि होते ही परिजनों, माता-पिता के साथ काफी संख्या में लोग सदर अस्पताल में जुट गये और उनके रोने-धोने से अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया.
पिता और दादा ने लगाया हत्या का आरोप : युवक के पेड़ से लटकते मिले शव के बारे में उसके दादा और पिता ने उसकी हत्या किये जाने का शक जताया है. दादा लाल बहादुर का कहना था कि वह पढ़ने-लिखने वाला विद्यार्थी था. उससे किसी का लेना देना नहीं था.
लेकिन, किसी ने पहले उसके चेहरे पर तेजाब छिड़क कर मारने का प्रयास किया, फिर उसे जबर्दस्ती अखलासपुर के पास पेड़ से लटका दिया गया कि लगे कि उसने किसी कारणवश आत्महत्या की हो. उनका कहना था कि सुबह 10 से वे लोग शव की पहचान कर बैठे रहे. लेकिन, पुलिस इस मामले में ना तो किसी से पूछताछ करने आयी है और ना ही उन्होंने किसी का फर्द बयान ही लिया है. कहना था कि वैसे उनलोगों द्वारा अज्ञात लोगों पर उसकी हत्या किये जाने का केस दर्ज करायेंगे.
घर का इकलौता चिराग था राहुल
मृत युवक के संबंध में पता चला है कि वह अपने मां-बाप का इकलौता चिराग था. इससे बड़ी भागवत प्रसाद की 15 वर्षीय एक बेटी है. बेटे के शव पर धड़ मार कर रो रहे पिता का कहना था कि उसके मात्र दो ही औलाद थे. बेटी 15 वर्षीय सुमन कुमारी है. वहीं, 13 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार था, जो उन का इकलौता पुत्र था. उसी बेटे के ऊपर उनको गर्व था कि उनकी जीवन की नैया को उनका बेटा पार लगायेगा. लेकिन, भगवान को शायद यह मंजूर नहीं था. एकमात्र बेटे की मौत पर बदहवास अस्पताल पहुंची मां बेटे के शव को देख बार-बार बेसुध हो जा रही थी और कहे जा रही थी कि आखिर उसके लाल से किसकी दुश्मनी थी कि उसने इतनी निर्ममता के साथ तेजाब डाल और पेड़ पर लटका उसकी हत्या कर दी. सदर अस्पताल में उस वक्त मौजूद सभी के जेहन में यही सवाल कौंध रहा था कि आखिर एक पढ़नेवाले युवक से किसी की क्या दुश्मनी हो सकती है. बहरहाल, युवक के शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया.
नौवीं के छात्र को रात भर घरवाले खोजते रहे गली-गली
पेड़ से लटकते मिले युवक के बारे में उसके दादा का कहना था कि वह शहर के एक निजी पब्लिक स्कूल में नौवीं का छात्र था. रविवार को करीब तीन बजे अखलासपुर निवासी हर्षित नाम का एक युवक घर आया और उसे चाउमीन खिलाने के लिए बाजार ले आया. देर शाम सात बजे तक वह घर वापस नहीं लौटा, तो सभी को चिंता होने लगी और सभी बेचैन होकर उसे खोजने लगे. काफी खोजबीन के बाद मालूम चला कि उसका अखलासपुर स्टैंड स्थित एक दोस्त उसे चाउमीन खिलाने के लिए बाजार ले गया था. इस सूचना पर परिजन हर्षित नामक युवक के घर पहुंच उसका पता लगाने का प्रयास किया, तो दोस्त ने बताया कि वह बाजार में चाउमीन खाने के बाद वापस घर चला गया था. इसके बाद रात भर परिजन शहर के सभी मैरेज लॉन से लेकर हर जगह युवक को ढूंढ़ने गये. लेकिन, उन्हें क्या पता था कि जिस जिगर के टुकड़े को वह सब ढूंढ़ रहे हैं, वह सदर अस्पताल में मृत पड़ा है. घरवाले सुबह भी उसके लौटने का इंतजार करते रहे कि शायद किसी दोस्त के कहने पर किसी शादी में चला गया हो. लेकिन, सोमवार की सुबह 10 बजे जब सिलौटा कॉलोनी में रहनेवाले एक रिश्तेदार ने प्रभात खबर में अज्ञात शव के संबंध में छपी खबर के बारे में परिजनों को बतायी, तो परिजन अस्पताल शव को देखने पहुंचे. और तब जाकर उन्हें इसकी जानकारी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें