Advertisement
रोहतास/कैमूर/औरंगाबाद : पत्थरबाजी में हवलदार के सिर में चोट, जेसीबी भी क्षतिग्रस्त
रामपुर : रविवार को बेलाव थाना क्षेत्र के कुर्था गांव में अतिक्रमण हटाने गये पुलिसकर्मियों पर अतिक्रमणकारियों ने लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. पथराव में पुलिसकर्मियों के साथ पुलिस लाइन से गये हवलदार दीवान कैसर खां सिर पर चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके अलावे अतिक्रमण हटाने गयी जेसीबी […]
रामपुर : रविवार को बेलाव थाना क्षेत्र के कुर्था गांव में अतिक्रमण हटाने गये पुलिसकर्मियों पर अतिक्रमणकारियों ने लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. पथराव में पुलिसकर्मियों के साथ पुलिस लाइन से गये हवलदार दीवान कैसर खां सिर पर चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके अलावे अतिक्रमण हटाने गयी जेसीबी मशीन के शीशे भी अतिक्रमणकारियों ने फोड़ डाले.
इस बीच पुलिस पर अतिक्रमणकारियों द्वारा किये गये पथराव को देख पुलिस उन पर लाठीचार्ज का मूड बनायी, तो सभी अतिक्रमणकारी भाग खड़े हुए. घायल हवलदार दीवान कैसर खां का प्राथमिक इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलाव रामपुर में कराया गया.
जानकारी के अनुसार, कुर्था गांव में बिहार सरकार की 3.50 एकड़ जमीन है. उस पर गांव के ही 25 लोगों ने 75 डिसमिल जमीन पर कब्जा किया है. अतिक्रमणकरियों को बिहार सरकार की जमीन खाली करने के लिए 2017 के सितंबर व अक्तूबर माह में नोटिस दिया गया था. इसके बाद भी अतिक्रमणकारियों ने स्थल को खाली नहीं किया. इस पर एक बार फिर 18 अप्रैल 2018 को सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया गया है. इसके बाद भी कुर्था गांव के लोग अतिक्रमण नहीं हटाये. इसके बाद कुर्था गांव में बिहार सरकार की जमीन पर किये गये अतिक्रमण को हटाने के मामले में हाइकोर्ट के निर्देश पर रविवार को सीओ अखिलेश प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में भभुआ पुलिस लाइन सहित क्षेत्र की पुलिस कुर्था गांव पहुंची. इस दौरान कुर्था पहुंची पुलिस को अतिक्रमण हटाते देख अतिक्रमणकारी आक्रोशित हो उठे और पुलिस पर लाठी-डंडे चलाये व ईंट चलाने लगे. इसमें हवलदार घायल हो गये. अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण हटाने गयी जेसीबी मशीन को भी नहीं छोड़ा. ईंट-पत्थर से जेसीबी मशीन के शीशे को तोड़ दिया. पुलिस ने जब अतिक्रमणकारियों को खदेड़ना शुरू किया, तो सभी भाग खड़े हुए. अतिक्रमण हटाने के दौरान सीओ अखिलेश प्रसाद शर्मा, सीआई राजीव मिश्रा, थानाध्यक्ष रामानुज सिंह सहित अधिकारी व पुलिसबल के लोग मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement