भभुआ. मासूमों के साथ हो रहे नाइंसाफ को लेकर शनिवार की शाम जिला मुख्यालय के एकता चौक पर युवाओं द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया. इसमें नन्हीं परी को इंसाफ दो की मांगे सरकार से की गयी. गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ही रोहतास जिले के करहगर थाना क्षेत्र में एक सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया था.
इसी तरह श्रीनगर के कठुआ में भी एक मासूम दरिंदों की शिकार बनी थी. इधर, इन घटनाओं को लेकर आक्रोशित युवाओं द्वारा जिला मुख्यालय में कैंडल मार्च निकाला गया, जो शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरा. युवा नन्हीं परी को इंसाफ दो, दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दो मांग कर रहे थे. कैंडल मार्च में अमित कुमार, रवि कुमार, सुरेंद्र प्रकाश, अंकित, आंनद, विजय, विवेक सहित बड़ी संख्या में युवा शामिल थे.