भगवानपुर के गोबरछ गांव के समीप हुआ हादसा
Advertisement
कोयला चुन कर लौट रही बच्ची ट्रैक्टर से गिरी, मौत
भगवानपुर के गोबरछ गांव के समीप हुआ हादसा भभुआ सदर : पापी पेट के लिए ईंट भट्ठों पर कोयला चुन कर लौट रही एक आठ वर्षीय बच्ची की ट्रैक्टर से गिरने से मौत हो गयी. यह घटना शुक्रवार सुबह 11 बजे की है. मृत बच्ची अखलासपुर सेमरिया गांव के रहनेवाले भिखारी राम की बेटी एतवारी […]
भभुआ सदर : पापी पेट के लिए ईंट भट्ठों पर कोयला चुन कर लौट रही एक आठ वर्षीय बच्ची की ट्रैक्टर से गिरने से मौत हो गयी. यह घटना शुक्रवार सुबह 11 बजे की है. मृत बच्ची अखलासपुर सेमरिया गांव के रहनेवाले भिखारी राम की बेटी एतवारी कुमारी बतायी गयी है.
जानकारी के अनुसार, एतवारी कुमारी सुबह छह बजे गांव की कुछ लड़कियों के साथ भगवानपुर थाना क्षेत्र के पढ़ौती गांव के आस-पास स्थित ईंट भट्ठों पर कोयला चुनने के लिए गयी थी. कोयला चुनने के बाद सभी लड़कियां पैदल ही घर लौट रही थीं.
पढ़ौती गांव के समीप मिट्टी लदे ट्रैक्टर को आते देख सभी लड़कियों ने ट्रैक्टर को रुकवाया और उस पर सवार हो गयीं. गोबरछ गांव के समीप एतवारी ट्रैक्टर से गिर गयी और ट्रैक्टर का पिछला पहिया उसके जांघ पर चढ़ गया. आस-पास के लोगों ने तुरंत घायल बच्ची को सदर अस्पताल लाया, जहां से उसे वाराणसी ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया. बच्ची के गरीब मां-बाप जब तक उसे वाराणसी ले जाने का इंतजाम करते, तब तक बच्ची ने दम तोड़ दिया. बाद में परिजनों ने बच्ची के शव को गांव में लाकर उसका अंतिम संस्कार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement