वर्ष 2016-17 में 80 करोड़, तो 2017-18 में 120 करोड़ रुपये हुई राजस्व की प्राप्ति
Advertisement
विभाग के राजस्व में हुई 50% बढ़ोतरी
वर्ष 2016-17 में 80 करोड़, तो 2017-18 में 120 करोड़ रुपये हुई राजस्व की प्राप्ति भभुआ शहर : भभुआ प्रमंडल बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी के खिलाफ व बकाया बिल के भुगतान के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान बकाया बिल का भुगतान नहीं करते हुए बिजली चोरी करनेवालों को पकड़ कर जुर्माना लगाते […]
भभुआ शहर : भभुआ प्रमंडल बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी के खिलाफ व बकाया बिल के भुगतान के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान बकाया बिल का भुगतान नहीं करते हुए बिजली चोरी करनेवालों को पकड़ कर जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इसके साथ बकाया बिल का भुगतान कराने के लिए लगातार विभाग के कर्मचारियों ने काम किया. इसका नतीजा हुआ कि भभुआ प्रमंडल में बिजली विभाग को पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 50 प्रतिशत की राजस्व में बढ़ोतरी हुई है.
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2016-17 में 80 करोड़ के राजस्व की प्राप्ति हुई. वहीं, 2017-18 में राजस्व की बढ़ोतरी होकर 120 करोड़ रूपये पहुंच गयी. इसका कारण बिल के टैरिफ में बदलाव होना, सुदृढ़ बिजली आपूर्ति, उपभोक्ताओं की संख्या में वृद्धि होना आदि बताया जाता है. राजस्व विभाग के सहायक विद्युत अभियंता नवीन कुमार ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा जिले में सुदृढ़ बिजली की आपूर्ति की गयी. इससे लोगों ने बिल का समय-समय पर भुगतान भी किया.
इसके साथ ही पिछले वर्ष की तुलना में उपभोक्ताओं की संख्या में ज्यादा तो वृद्धि नहीं हुई, लेकिन फिर भी ठीक ही है. वर्ष 2016-17 में एक लाख 16 हजार उपभोक्ता थे, जो वर्ष 2017-18 में एक लाख 24 हजार हो गये. राजस्व में वृद्धि का एक कारण यह भी रहा कि विभाग के पास कई वर्षों से बकाया बिल का भुगतान नहीं हो पा रहा था. विभाग ने नोटिस भेज कर बिल का भुगतान नहीं करने पर बत्ती गुल कर दी. इससे सरकारी विभाग व आम उपभोक्ताओं ने भी बकाया बिल का भुगतान किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement