21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों ने स्कूल अध्यक्ष पर मनमानी का लगाया आरोप

डीईओ से सिसवार मध्य विद्यालय के शिक्षकों ने की शिकायत भभुआ शहर : रामपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय, सिसवार के शिक्षकों द्वारा विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष व उनके ससुर पर मनमानी का आरोप लगाते हुए डीईओ से लिखित शिकायत की गयी है. संबंधित विद्यालय के शिक्षकों द्वारा डीईओ को दिये गये आवेदन के माध्यम […]

डीईओ से सिसवार मध्य विद्यालय के शिक्षकों ने की शिकायत

भभुआ शहर : रामपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय, सिसवार के शिक्षकों द्वारा विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष व उनके ससुर पर मनमानी का आरोप लगाते हुए डीईओ से लिखित शिकायत की गयी है. संबंधित विद्यालय के शिक्षकों द्वारा डीईओ को दिये गये आवेदन के माध्यम से कहना है कि मध्य विद्यालय सिसवार की विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष बिंदु देवी है, जो विद्यालय के किसी भी कार्यक्रम में भाग नहीं लेती हैं. इनके ससुर शिव मुनि राम द्वारा कहा जाता है कि समिति का अध्यक्ष वह खुद ही हैं. इसमें अध्यक्षा बिंदु देवी की भी सहभागिता है.
मेरी बहू कभी विद्यालय नहीं आयेगी, मैं जो कहेंगे वही काम होगा. इसके साथ ही शिक्षकों ने आवेदन में लिखा है कि स्कूल में घुस कर अशोभनीय बात कहते हैं और अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हैं. साथ ही चेतावनी देते हैं कि विरोध किया तो एससी, एसटी एक्ट के तहत झूठा मुकदमा में फंसा दिया जायेगा. जबकि, विभागीय नियमावली में है कि किसी भी प्रतिनिधि के परिजन को सरकारी गतिविधि में भाग नहीं लेना है. शिक्षकों का कहना है कि अध्यक्ष के ससुर द्वारा कहा जाता है कि शांतिपूर्वक रहने के लिए पैसा देना होगा. नहीं तो विद्यालय में शांति से नहीं रहने देंगे. शिक्षकों ने डीईओ से आवेदन के माध्यम से उपरोक्त बिंदुओं की जांच कर विद्यालय
शिक्षा समिति की अध्यक्ष के
ससुर को विद्यालय के किसी भी
कार्य में भाग लेने से रोक लगायी जाये, ताकि विद्यालय के पठन पाठन सुचारु रूप से चल सकें. आवेदन देनेवालों में रामअवतार पांडेय, विभा सिंह, सुनिता कुमारी, कलावती कुमारी, प्रीतम सिंह द्वारा हस्ताक्षर किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें