29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब होगा लोटा बहिष्कार, आठ दिनों में बनेंगे 8500 शौचालय

दो से नौ अप्रैल तक चलेगा सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह कार्यक्रम दूसरे राज्यों से आयेंगे 150 स्वच्छताग्रही, करेंगे जागरूक भभुआ नगर : स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण और खुले में शौचमुक्त अभियान के अंतर्गत लोगों को इस मुहिम से जोड़ने के लिए केंद्र व राज्य सरकार विशेष रूप से प्रयासरत है. विज्ञान और जन […]

दो से नौ अप्रैल तक चलेगा सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह कार्यक्रम

दूसरे राज्यों से आयेंगे 150 स्वच्छताग्रही, करेंगे जागरूक
भभुआ नगर : स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण और खुले में शौचमुक्त अभियान के अंतर्गत लोगों को इस मुहिम से जोड़ने के लिए केंद्र व राज्य सरकार विशेष रूप से प्रयासरत है. विज्ञान और जन जागरूकता अभियान चला कर लोगों को खुले में शौचमुक्त और स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के साथ जोड़ा जा रहा है. इसी क्रम में राज्य सरकार ने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत राज्य को दो अक्तूबर 2019 तक खुले में शौचमुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
इसी कड़ी में गतिविधियों के स्थायित्व और राज्य के शौचालय निर्माण के लक्ष्य में आपेक्षित प्रगति के लिए आमजनों की सहभागिता के दृष्टिकोण से स्वच्छाग्रह से सत्याग्रह कार्यक्रम आगामी दो से 10 अप्रैल तक आयोजित होगा. कैमूर जिले में भी इस कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसमें प्रमुख रूप से लोगों को खुले में शौचमुक्त के साथ व्यक्तिगत स्वच्छता को बढ़ा देते हुए पंचायतवार कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसमें मुख्य रूप से लोगों को लोटा बहिष्कार और शौचालय के प्रयोग के लिए प्रेरित किया जायेगा.
64 पंचायतें हो चुकी हैं ओडीएफ घोषित कैमूर जिले में शौचालय निर्माण की बात करें तो जिला जल व स्वच्छता समिति के आंकड़ों के अनुसार लक्ष्य तीन लाख एक हजार 862 के विरुद्ध दो अक्तूबर 2014 से अब तक एक लाख 41 हजार 967 शौचालय बन चुके हैं. 149 पंचायतों में 64 पंचायतों को खुले में शौचमुक्त घोषित किया जा चुका है. इसमें 50 हजार लोगों को अनुदान के रुपये दिये जा चुके हैं. सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह विशेष कार्यक्रम के तहत 85 पंचायतों में आठ दिनों के अंदर 8500 शौचालय निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसमें इन पंचायतों में 100 शौचालयविहिन घरों को चिह्नित किया जायेगा.
शिक्षकों की भी होगी भागीदारी
इस विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के शिक्षक बच्चे की भी भागीदारी होगी. इसके अलावे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उपस्वास्थ्य केंद्र, एएनएम, आशा, समाज कल्याण विभाग की महिला पर्यवेक्षिका, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका पंचायती राज के पंचायत प्रतिनिधि, टोला सेवक, रोजगार सेवक आदि को भी सामुदायिक गतिविधियों में शामिल किया जायेगा. इसके अलावे दूसरे राज्यों से जिले में 150 स्वच्छताग्रही आयेंगे, जो कार्यक्रम के दौरान पंचायतों में चल रहे विशेष अभियान में अपने अनुभव के साथ कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करेंगे.
बोले अधिकारी
सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह कार्यक्रम आगामी दो से नौ अप्रैल तक चलेगा. इस विशेष कार्यक्रम से ओडीएफ अभियान को गति मिलेगी. दूसरे राज्यों के 150 स्वच्छताग्रही भी इसमें शामिल होंगे.
कृष्ण प्रसाद गुप्ता, उपविकास आयुक्त कैमूर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें