भभुआ सदर : सोनहन थाने के जागेबरांव गांव में कुछ बदमाशों द्वारा एक 17 वर्षीय युवती के साथ छेड़खानी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में आरोपियों की शिकायत किये जाने पर मां-बाप के साथ भी मारपीट करने की बात बतायी जा रही हैं. मामले को लेकर पीड़ित किशोरी की मां ने गांव के ही गौतम यादव के बेटे संतोष यादव व पंडा राम के बेटे श्री दयाल राम के खिलाफ छेड़खानी करने को लेकर और महिला और उसके पति के साथ मारपीट करने के मामले में बदमाशों के परिजन त्रिवेणी यादव व जंग बहादुर यादव के खिलाफ मारपीट करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Advertisement
जागेबरांव में युवती से छेड़खानी विरोध पर मां-बाप को पीटा
भभुआ सदर : सोनहन थाने के जागेबरांव गांव में कुछ बदमाशों द्वारा एक 17 वर्षीय युवती के साथ छेड़खानी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में आरोपियों की शिकायत किये जाने पर मां-बाप के साथ भी मारपीट करने की बात बतायी जा रही हैं. मामले को लेकर पीड़ित किशोरी की मां […]
थाना को दिये गये आवेदन में किशोरी की मां ने बताया है कि 17 मार्च को उसकी बेटी व उसके बहन की बेटी शौच करने के लिए गांव से पश्चिम जा रही थी. रास्ते में संतोष यादव तथा श्रीराम राम उसके साथ छेड़खानी करने लग गये. उनकी बेटी ने छेड़खानी का विरोध करते हुए हल्ला हंगामा शुरू कर दिया, तो दोनों बदमाश वहां से फरार हो गये. इस बात को लेकर मैं बदमाशों के घर परिजनों से शिकायत करने पहुंची, तो परिजन त्रिवेणी यादव व जंग बहादुर यादव ने महिला को मारपीट कर घायल कर दिया.
इसकी सूचना पर जब महिला के पति जितेंद्र राम पहुंचे, तो उन्हें भी कहासुनी के बाद मारा-पीटा गया. इस छेड़खानी मामले को लेकर महिला थानाध्यक्ष कुमारी अंचला ने बताया है कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement