अब तक 15 आरोपित गिरफ्तार कर भेजे गये न्यायिक हिरासत में
Advertisement
गोराईपुर उपद्रव मामले में 28 नामजद और 130 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज
अब तक 15 आरोपित गिरफ्तार कर भेजे गये न्यायिक हिरासत में भभुआ सदर : गोराईपुर उपद्रव के मामले में भभुआ थाने के सहायक अवर निरीक्षक कमलेश प्रसाद ने गोराईपुर गांव की महिलाओं समेत 28 लोगों के खिलाफ नामजद व 120 से 130 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस के साथ मारपीट, गाली-गलौज व राइफल छीनने के […]
भभुआ सदर : गोराईपुर उपद्रव के मामले में भभुआ थाने के सहायक अवर निरीक्षक कमलेश प्रसाद ने गोराईपुर गांव की महिलाओं समेत 28 लोगों के खिलाफ नामजद व 120 से 130 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस के साथ मारपीट, गाली-गलौज व राइफल छीनने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. गौरतलब है कि सोमवार को शौच करने को लेकर हुए बवाल के दौरान हरिहरपुर गांव के लोगों के साथ मारपीट की गयी थी. साथ ही मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी ग्रामीणों ने पथराव किया था.
इसके बाद 17 की लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले आयी थी. इनमें मंगलवार को 15 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई हेतु न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया. इनमें गोराईपुर निवासी सूरत बिंद, नेता बिंद, रणविजय बिंद, छोटेलाल बिंद, दसई बिंद, दुखंती बिंद, उदय बिंद, दीपाली बिंद, छोटे लाल बिंद, अकलू बिंद, मराछु बिंद, बगेदु बिंद, गुड्डू बिंद, उदय बिंद की पत्नी संझिया देवी, स्वर्गीय राम हृदय बिंद की पत्नी राजेंद्री कुंअर शामिल हैं.
थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में सहायक अवर निरीक्षक कमलेश प्रसाद ने बताया है कि उन्हें सोमवार की सुबह आठ बजे सूचना मिली कि गोराईपुर व हरिहरपुर के लोगों के बीच मारपीट हो रही है. सूचना पर पहुंचे, तो देखा कि हरिहरपुर के उपसरपंच समेत अन्य पांच लोगों को गोराईपुर के ग्रामीणों द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया गया था. इस बीच जब वह सहायक अवर निरीक्षक राम इकबाल व अन्य पुलिस बल के साथ पहुंचे, तो गोरखपुर के ग्रामीणों ने उन पर पथराव शुरू कर दिया और इस बीच ग्रामीणों द्वारा उनके बंदूक भी छीना जाने लगा. सूचना पर भारी संख्या में पहुंचे पुलिसकर्मियों ने सब को गिरफ्तार कर थाने ले आयी. गिरफ्तार किये गये नामजद 15 आरोपियों को मंगलवार को सदर अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई हेतु न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया.
वहीं, पुलिस के साथ गाली-गलौज व पथराव करने के मामले में स्थानीय चौकीदार की पहचान करने पर 13 अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इनमें दीनानाथ धोबी, राधा बिंद, बुल्लू बिंद, राम अवतार बिंद, राम प्रकाश बिंद, शिव प्रकाश बिंद, राजेंद्र बिंद, अरविंद सिंह एवं उसकी पत्नी, बुल्लू बिंद का बेटा व हमीद बिंद, हरिहर बिंद व 120 से 130 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement