समय से लाइसेंस का नवीकरण नहीं हो पा रहा संभव
Advertisement
उपचुनाव को लेकर 245 शस्त्रों का सत्यापन माना जायेगा अप-टू-डेट
समय से लाइसेंस का नवीकरण नहीं हो पा रहा संभव नवीकरण के लिए 625 लोगों ने जमा किया था लाइसेंस भभुआ : भभुआ विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिले के 245 शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्रों का सत्यापन अद्यतन माना जायेगा. इसका निर्देश जिला पदाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा जारी किया गया है. इन शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के […]
नवीकरण के लिए 625 लोगों ने जमा किया था लाइसेंस
भभुआ : भभुआ विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिले के 245 शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्रों का सत्यापन अद्यतन माना जायेगा. इसका निर्देश जिला पदाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा जारी किया गया है. इन शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्रों के लाइसेंस का नवीकरण जिला प्रशासन द्वारा समय से नहीं किया जा पा रहा है. गौरतलब है कि विधानसभा या लोकसभा का चुनाव हो या उपचुनाव जिला प्रशासन द्वारा शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के लाइसेंस और शस्त्रों का सत्यापन थाना स्तर से कराया जाता रहा है. इस बार भी भभुआ विधानसभा के उपचुनाव में शस्त्रों का सत्यापन कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा निर्देश जारी किया गया था.
इस आलोक में थाना स्तर से शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को सत्यापन कराने के लिए 23 से 24 फरवरी तक व 26 फरवरी को शस्त्रों का सत्यापन करा लेने का नोटिस निर्गत किया गया था. हालांकि, किसी कारणवश उक्त तिथि को अपने शस्त्र का सत्यापन नहीं कराने वालों के लिए अंतिम तिथि पांच मार्च भी निर्धारित की गयी है.
लेकिन, ऐसे लोग जिनका लाइसेंस अवधि दिसंबर 17 के बाद नवीकरण के अभाव में समाप्त हो सकता था. वैसे शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों ने अपने अनुज्ञप्ति का नवीकरण कराने के लिए दिसंबर माह में ही अपना लाइसेंस बुक जिला प्रशासन के पास जमा कर दिया था. लेकिन, इस बार बढ़ी नवीकरण फीस के कंम्प्यूटराइज्ड सत्यापन को लेकर शस्त्र अनुज्ञप्तियों के नवीकरण की रफ्तार बेहद ही धीमी रही है. इसके कारण अब तक कई लोगों के लाइसेंस बुक नवीकरण के अभाव में जिला प्रशासन के पास ही पड़े हुए हैं. ऐसे लोगों को भी शस्त्र सत्यापन कराने का नोटिस जारी किया जा चुका है. लेकिन, लाइसेंस बुक के अभाव में ये अपने शस्त्र और शस्त्र अनुज्ञप्ति का सत्यापन नहीं करा पा रहे हैं.
इस संबंध में मंगलवार को जिला शस्त्र शाखा के पदाधिकारी जियाउर्रहमान से बात की गयी, तो उन्होंने बताया कि जिन लोगों के शस्त्र अनुज्ञप्तियों का नवीकरण नहीं किया जा सका और उनके लाइसेंस जिला शस्त्र शाखा में जमा हैं. वैसे शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्रों का सत्यापन अद्यतन माना जायेगा. उन्होंने बताया कि इस वर्ष नवीकरण हेतु 612 अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा अपने शस्त्र संबंधित कागजात जिला शस्त्र शाखा में नवीकरण के लिए जमा कराया गया था.
इसमें से 245 शस्त्र अनुज्ञप्तियों का नवीकरण ससमय होना सुनिश्चित नहीं दिखाई देता है. इसे लेकर इन शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्रों और अनुज्ञप्तियों का सत्यापन अद्यतन मानने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया है. ऐसे अनुज्ञप्तिधारियों की सूची भी सभी थाना प्रभारियों को भेज दी गयी है.
नवीकरण नहीं हो पानेवाले लाइसेंसों की थानावार सूची
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement