18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली के मौके पर जिले में 26 दुकानों पर ही बिकेंगे पटाखे

भभुआ अनुमंडल के 21 व मोहनिया अनुमंडल के पांच लोगों को मिला लाइसेंस तीन मार्च तक की जा सकती है पटाखों की बिक्री भभुआ : होली के त्योहार के मौके पर जिले में 26 दुकानों में ही आतिशबाजी पदार्थ बेचे जा सकेंगे. बेचने के लिए जिला प्रशासन द्वारा भभुआ अनुमंडल के 21 लोगों व मोहनिया […]

भभुआ अनुमंडल के 21 व मोहनिया अनुमंडल के पांच लोगों को मिला लाइसेंस

तीन मार्च तक की जा सकती है पटाखों की बिक्री
भभुआ : होली के त्योहार के मौके पर जिले में 26 दुकानों में ही आतिशबाजी पदार्थ बेचे जा सकेंगे. बेचने के लिए जिला प्रशासन द्वारा भभुआ अनुमंडल के 21 लोगों व मोहनिया अनुमंडल के पांच लोगों को आतिशबाजी पदार्थों को रखने व उनकी बिक्री के लिए अस्थायी लाइसेंस जारी किया गया है. इन पदार्थों की बिक्री 25 फरवरी से लेकर तीन मार्च तक की जा सकती है. जानकारी के अनुसार, इस बार होली के अवसर पर आतिशबाजी पदार्थों की बिक्री के लिए जिला प्रशासन द्वारा कुल 25 लोगों को विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 2008 के नियम 84 के तहत सरकार के संयुक्त सचिव गृह विभाग आरक्षी शाखा के निर्देश के आलोक में त्योहार के दौरान आतिशबाजी पदार्थ रखने व बिक्री के लिए अस्थायी लाइसेंस निर्गत किया गया है.
लाइसेंस धारियों की सूची जिला प्रशासन द्वारा एसपी सहित दोनों अनुमंडल के एसडीएम और थाना प्रभारी भभुआ, मोहनिया, भगवानपुर तथा अधौरा को भी भेज दी गयी है. आतिशबाजी पदार्थ केवल चार थाना क्षेत्र में ही बेचे जा सकेंगे.
गौरतलब है कि जिले में इस बार होली एक और दो मार्च को मनाया जायेगा. इस क्रम में होली के पहले से लेकर होली के समापन तक पटाखों की आवाज गूंजती रहती है. होली के मौके पर आतिशबाजी करने की परंपरा सदियों पुरानी चली आ रही है. होलिका दहन करने के बाद लोग होलिका दहन स्थल से लेकर घरों में भी पटाखे आदि छोड़ते हैं. इसे लेकर कस्बायी बाजार सहित जिला मुख्यालय और अनुमंडल मुख्यालय के बाजारों में पटाखा बेचनेवालों की भरमार लग जाती है. हालांकि, कई बार पटाखों की दुकानों में आग लगने या छोड़ने के क्रम में हादसे भी हो जाते हैं.
आतिशबाजी सामग्री बेचनेवालों की सूची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें