29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी महकमे पर करोड़ों का बकाया है बिजली बिल

चार विभागों को 17 करोड़ 49 हजार 719 रुपये भुगतान के लिए भेजा गया नोटिस भभुआ शहर : साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड कंपनी यानी बिजली विभाग का जिले के कई सरकारी विभागों पर लाखों व करोड़ों रुपये का बिजली बिल बकाया है. विभागों को लाखों-करोड़ों का बिल बकाया होने के कारण राजस्व में घाटा […]

चार विभागों को 17 करोड़ 49 हजार 719 रुपये भुगतान के लिए भेजा गया नोटिस

भभुआ शहर : साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड कंपनी यानी बिजली विभाग का जिले के कई सरकारी विभागों पर लाखों व करोड़ों रुपये का बिजली बिल बकाया है. विभागों को लाखों-करोड़ों का बिल बकाया होने के कारण राजस्व में घाटा हो रहा है. विभाग द्वारा बिजली आपूर्ति में सुधार तो किया जा रहा है, लेकिन राजस्व में बढ़ोतरी नहीं हो रही है. विभाग को राजस्व में घाटा होने का कारण सरकारी महकमों पर करोड़ों का बकाया होना है. बकाया बिल को भुगतान कराने के लिए बिजली विभाग द्वारा सरकारी महकमों को नोटिस भेजा गया है. अगर समय से इन विभागों द्वारा बकाया बिल का भुगतान नहीं किया गया, तो विभाग की बत्ती गुल कर दी जायेगी. बिजली विभाग द्वारा चार बड़े विभाग को बकाया बिल का भुगतान कराने के लिए नोटिस भेजा गया है.
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, वैसे घरेलू उपभोक्ताओं के पास जिनके पास बिल बकाया है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. विभाग द्वारा बकाया बिल का भुगतान नहीं करनेवाले प्रत्येक माह 200 उपभोक्ताओं का कनेक्शन को रद्द किया जा रहा है. चोरी से बिजली जलाने व भार क्षमता से कम बिल भुगतान करनेवालों से भी जुर्माना वसूला जा रहा है. बिजली चोरी में उपभोक्ताओं पर जुर्माने लगाने के साथ प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है.
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि शिक्षा विभाग के डीईओ को बकाया बिल का भुगतान कराने के लिए दो माह पहले ही 50 लाख का नोटिस भेजा गया है. इसके साथ ही बिल का भुगतान नहीं कराने पर दो दिन बत्ती गुल कर दी गयी थी. इसके कारण विभाग का कामकाज प्रभावित हुआ था. इसके बाद शिक्षा विभाग द्वारा 50 लाख रुपये बकाया बिल का भुगतान करने के लिए आवंटित किया गया है.
पीएचइडी विभाग, लघु सिंचाई विभाग, पुलिस विभाग व स्वास्थ्य विभाग पर बकाया बिल का भुगतान कराने के लिए नोटिस भेजा गया है. समय से बिल का भुगतान नहीं कराने पर विभाग का कनेक्शन काट दिया जायेगा.
नवीन कुमार, राजस्व सहायक विद्युत अभियंता, भभुआ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें