लघु और कुटीर उद्योग के लिए पांच लाख रुपये तक मिलेगा लोन
Advertisement
मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के लिए 67 लोगों का चयन
लघु और कुटीर उद्योग के लिए पांच लाख रुपये तक मिलेगा लोन भभुआ नगर : मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 में लोन के लिए जिले में 67 लोगों का चयन हुआ है. इस योजना में अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को जेनरल स्टोर, टी स्टॉल, मीट मुर्गा की दुकान, सब्जी, फल […]
भभुआ नगर : मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 में लोन के लिए जिले में 67 लोगों का चयन हुआ है. इस योजना में अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को जेनरल स्टोर, टी स्टॉल, मीट मुर्गा की दुकान, सब्जी, फल आदि के अलावे मोमबत्ती, जुट बैग निर्माण, प्लास्टिक वर्क आदि, और परिवहन क्षेत्र में टेंपो, मिनी वैन, साइकिल रिक्शा के अलावे दवा दुकान, बिल्डिंग मैटेरियल, फर्नीचर व चिमनी प्लांट इत्यादि का व्यवसाय करने हेतु अधिकतम पांच लाख तक का लोन मुहैया कराया जायेगा.
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अशोक कुमार दास ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत दो चरण में जिले को ऋण हेतु विभाग से लक्ष्य मिला, जिसमें पहले चरण में 69 लाख 60 हजार रुपये के लिए 21 लोगों का चयन हुआ. दूसरे चरण में एक करोड़ 14 लाख 89 हजार रुपये के लिए 41 लोगों का चयन हुआ. इसके लिए विभाग को कुल 276 आवेदन प्राप्त हुए.
कमेटी के माध्यम से चयन : मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के अंतर्गत आवेदन किये हुए लोगों के चयन हेतु जिलास्तर पर डीडीसी की अध्यक्षता में एक कमेटी का भी गठन किया गया है, जिसमें सदस्य सचिव के रूप में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सदस्य के रूप में जिला उद्योग प्रबंधक और बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम के एक प्रतिनिधि के माध्यम से आवेदकों के साक्षात्कार के बाद चयन किया जाता है. वित्त निगम के प्रतिनिधि चयनित आवेदक से एग्रीमेंट करते हैं और लोन के रुपये 20 किस्तों में जमा करनी होती है.
बोले अधिकारी
वित्तीय वर्ष 2016-17 में इस योजना के अंतर्गत 67 लोगों का चयन हुआ है. यह योजना अल्पसंख्यक वर्ग के बेरोजगार लोगों को स्वावलंबी बनायेगा.
अशोक कुमार दास, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement