मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी पूरी, बनाये गये सभास्थल
Advertisement
मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात रहेंगे एक हजार पुलिस जवान
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी पूरी, बनाये गये सभास्थल अहिनौरा गांव में नल-जल योजना के तहत बनी पानी टंकी का करेंगे उद्घाटन मोहनिया शहर : मोहनिया प्रखंड के अहिनौरा गांव में समीक्षा यात्रा के दौरान शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचेगे, जहां गांव में सात निश्चय योजना से किये गये कार्यों का समीक्षा करेंगे. […]
अहिनौरा गांव में नल-जल योजना के तहत बनी पानी टंकी का करेंगे उद्घाटन
मोहनिया शहर : मोहनिया प्रखंड के अहिनौरा गांव में समीक्षा यात्रा के दौरान शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचेगे, जहां गांव में सात निश्चय योजना से किये गये कार्यों का समीक्षा करेंगे. साथ ही गांव में ही बने सभास्थल से सभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर गुरुवार को जिला प्रशासन तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा रहा, जिसमें गांव के वार्ड 11, 12 व 13 में हर घर नल का जल योजना, हर घर बिजली पहुंचाने का कार्य में कर्मी जुटे रहे. सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस अधिकारी व मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. मुख्यमंत्री गांव में भ्रमण कर किये गये कार्यों की समीक्षा करेंगे.
इसके अलावे स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा तीन चरणों में मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था की गयी है, जहां हेलीपैड से लेकर गांव में व सभास्थल तक भारी संख्या में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम व एसपी संयुक्त रूप से सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी के साथ बैठक कर अपने-अपने वितरित किये गये स्थलों पर ड्यूटी करने का आदेश दिये.
मिली जानकारी के अनुसार, 10 चक्कर में सुरक्षा व्यवस्था को बांटा गया है. गांव से लेकर सभास्थल तक व सभास्थल से लेकर हेलीपैड तक सभी लोग आपस में संपर्क में रखेंगे. मुख्यमंत्री द्वारा गांव में समीक्षा यात्रा के दौरान लगभग ढाई सौ करोड़ के 63 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे. इसके अलावे गांव में बने नवनिर्मित जल नल योजना से पानी टंकी का उद्घाटन करेंगे. गौरतलब है कि उक्त गांव के वार्ड 13 दलित बस्ती में मुख्यमंत्री योजनाओं का निरीक्षण करेंगे, जिसको लेकर सड़क, नाली, बिजली सहित हर घर नल जल पहुंचाने का कार्य पूरा कर लिया गया है. इसके अलावा गांव में बने पैक्स गोदाम से लेकर उप स्वास्थ्य केंद्र का रंगरोगन से लेकर सुसज्जित तरह से सजाया गया है.
सभास्थल से लेकर हेलीपैड तक बैरिकेडिंग मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अहिनौराव गांव में हेलीपैड से लेकर सभास्थल तक बैरिकेडिंग कर दी गयी है, जिसमें सभास्थल पर बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी है. सभा स्थल के मंच के सामने वीआईपी, जिसके पीछे महिलाओं के लिए स्पेशल और इसके पीछे आम जनता के लिए बैठने की व्यवस्था की गयी है. सभा स्थापत्य के बैरिकेडिंग में कुल 10 द्वार बनाये गये हैं, जिसमें सभी द्वार पर मैजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारी व पुलिस जवान मौजूद रहेंगे. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सतर्कता बरती गयी है.
डीएम व एसपी ने किया संबोधित मुख्यमंत्री की समीक्षा यात्रा को लेकर तैनात किये गये पुलिस अधिकारी से लेकर मजिस्ट्रेट को गुरुवार को डीएम राजेश्वर प्रसाद व एसपी हरप्रीत कौर ने संयुक्त रूप से संबोधित किया गया. इस दौरान डीएम ने कहा कि सभी लोग डीपीयूट किये गये अपने अपने स्थान पर तैनात रहेंगे. कुछ भी गड़बड़ी होने पर तत्काल वरीय अधिकारी को जानकारी दें व अपने स्तर से जो उचित समझ में आये उसे निबटने के लिए करें. ड्यूटी में समय से पहुंच जाना है. कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. डीएम ने कहा कि सभी लोग मोबाइल चार्ज करके रखेंगे. ताकि, संपर्क करने पर संपर्क हो जाये.
इसके साथ ही एसपी ने कहा कि 11 बजे अपने अपने निर्धारित किये गये प्वाइंट पर पहुंच जाना हैं. एसपी ने पुलिस जवानों को कहा कि यह ध्यान रखना है कि जब मुख्यमंत्री का करकेट सभा स्थल से आगे निकल जाये, तभी लोगों को सभा स्थल से आगे जाने के लिए छोड़ना है. इसके साथ ही डीएम व एसपी ने सुरक्षा को लेकर कई बिंदु पर निर्देश दिये.
सड़क मार्ग से आ सकते हैं मुख्यमंत्री कैमूर जिले के अहिनौरा गांव में समीक्षा यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सड़क मार्ग से भी आ सकते हैं. इसको लेकर सड़क मार्ग से भी प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है. इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा दोनों तरफ से तैयारी की जा रही है. हेलीपैड भी बनाया गया हैं व सड़क मार्ग से भी तैयारी की गयी है.
अहिनौरा गांव में बनाये गये दो हेलीपैड मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अहिनौरा गांव में दो हेलीपैड बनाये गये हैं, जिसमें एक हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरेगा, तो दूसरे पर अधिकारी का. गुरुवार को पटना से पहुंचे सुरक्षा अधिकारी ने दोनों हेलीपैड के सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. साथ ही आसपास में रखे हुए पुवाल को हटवाने के लिए कहा. मिली जानकारी के अनुसार, दोनों हेलीपैड को 2250 स्क्वायर फुट में बनाया गया है.
मंच पर बैठनेवालों को मिलेगा पास
मुख्यमंत्री के सभा के लिए बनाये गये मंच पर बैठनेवालों के लिए प्रशासन द्वारा वीआईपी पास निर्गत किया है. इसे लेकर जाने के बाद ही मंच पर बैठने के लिए अनुमति प्रशासन द्वारा दी जायेगी. इसके अलावा कला जत्था को भी पास निर्गत किया गया है, जो पास के साथ पहुंच कर बनाये गये स्थान पर बैठेगी. जिलाधिकारी ने बताया कि सुरक्षा को लेकर मंच पर गठबंधन पार्टी के जिलाध्यक्ष के अलावा खास-खास लोगों को अनुमति दी जायेगी. इसके अलावा किसी को मंच पर जाने की अनुमति नहीं रहेगी. अहिनौरा गांव में समीक्षा यात्रा के दौरान गांव में भ्रमण कर विकास कार्यों के जायजा लेने के दौरान छत से महिलाएं गीत गायेंगी. गलियों में रंगोली बनाया जायेगी. इसके साथ लोग स्वागत भी करेंगे.
सभास्थल पर होगी तलाशी
मुख्यमंत्री के सभास्थल पर जाने वाले सभी लोगों की तलाशी ली जायेगी, जिसमें जो भी अपने साथ कोई सामान लेकर जायेंगे. उसकी भी तलाशी करानी होगी. डीएम एसपी के संयुक्त संबोधन के दौरान सभी पुलिस अधिकारी व मजिस्ट्रेट को आदेश दिया गया है. इसके अलावा प्रशासन द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग भी करायी जायेगी. ताकि, किसी प्रकार के उपद्रव करनेवालों पर पहचान कर कार्रवाई की जा सके. इसको लेकर डीएम व एसपी द्वारा स्थानीय प्रशासन को आदेश दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement